Advertisment

Ministry of Tourism: पर्यटन मंत्रालय भारत में कराएगा विदेशी जोड़ों की शादी, ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग का दिया आमंत्रण

Ministry of Tourism: पर्यटन मंत्रालय भारत में कराएग विदेशी जोड़ों की शादी, बीच वेडिंग, नेचर वेडिंग, रॉयल वेडिंग, हिमालयन वेडिंग होंगी...

author-image
Bansal News
Ministry of Tourism: पर्यटन मंत्रालय भारत में कराएगा विदेशी जोड़ों की शादी, ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग का दिया आमंत्रण

नई दिल्ली। Ministry of Tourism: भारतीय पर्यटन के लिए नई ऊचाइंयों तक ले जाने के लिए भारत के पर्यटन मंत्रालय ने एक महत्वाकांक्षी अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य भारत को वैश्विक मंच पर एक प्रमुख विवाह स्थल के रूप में प्रदर्शित करना है।

Advertisment

मिशन मोड में पर्यटन विकास

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के "मिशन मोड में पर्यटन विकास" के विजन पर काम करते हुए पर्यटन मंत्रालय ने यह शुरुआत की है। इसके तहत ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग की अपार संभावनाओं के रास्ते खोलने की कोशिश की जा रही है।

इस अभियान के तहत दुनियाभर के जोड़ों के लिए अपने विवाह का बेहद खास बनाने के लिए भारत की यादगार यात्रा पर आकर सेलिब्रेट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ऐसा करके भारत के विवाह उद्योग के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है।

Advertisment

मंत्री जी. किशन रेड्डी ने दी जानकारी

इस विशेष अभियान की शुरुआत करते हुए केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि आज एक उल्लेखनीय यात्रा का शुभारंभ हुआ है। यह भारत को विश्‍व में विवाह स्थलों के प्रतीक के रूप में स्थापित करने का एक मिशन है।

इस अभियान का शुभारंभ करते हुए, मैं दुनिया भर के जोड़ों के लिए आमंत्रित करता हूं कि वे हमारे इस अतुल्य देश में आएं और अपने ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन का अनुभव लें। हमारा 360-डिग्री विज़न यह सुनिश्चित करेगा कि "हैलो" कहने के पहले पल से लेकर विवाह की अंतिम रस्म के पूरे होने तक हर क्षण, भारत के गर्मजोशी भरे आतिथ्य और समृद्ध विरासत का प्रमाण बने।

ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग की महत्वपूर्ण बातें

-अभियान देशभर में लगभग 25 प्रमुख स्थलों की प्रोफाइलिंग के साथ शुरू होता है।
-मनमोहक जगहों से लेकर पवित्र परंपराओं का समावेश।
-स्वादिष्ट व्यंजन, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा, भारत की भव्यता के बीच वेडिंग डेस्टिनेशन चुनने का आमंत्रण।
-भारत की प्राचीन विरासत के साथ ही आधुनिक भव्यता के मेल को सेलिब्रेट कर सकेंगे।
-अभियान को उद्योग के विशेषज्ञों, संघों और अनुभवी वेडिंग प्लानरों के साथ नजदीकी परामर्श करके विकसित किया गया।
-अतुल्य देश के अनगिनत रंग-रूप दिखाए जाएंगे।
-शाही, खर्चीली शादियों के दायरे से परे भारत की छवि को नए सिरे से परिभाषित करने का भी उद्देश्य।
-बीच वेडिंग, नेचर वेडिंग, रॉयल वेडिंग, हिमालयन वेडिंग और कई अन्य थीम वाली शादियां शामिल।
-यह अभियान से भारत को एक वेडिंग टूरिज़्म डेस्टिनेशन के रूप में उभारने की रणनीतिक प्रयास है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

Chanakya Niti: मनुष्य को अपने जीवन में होना है सफल तो जरुरी है इन 3 गुणों का होना, जानिए क्या कहते हैं चाणक्य

CG Election 2023: पाटन विधानसभा सीट पर इस बार चाचा और भतीजा आमने-सामने, सियासी पारा हुआ हाई

NZ vs UAE 2nd T20: UAE ने रचा इतिहास, पहली बार न्यूज़ीलैंड को दी मात, पढ़ें पूरी खबर

Advertisment

Bhindi Do Pyaza Recipe: अब रेस्टोरेंट स्टाइल भिंडी की इस रेसिपी को घर पर बनाएं, उंगलियां चाटते रह जाएंगे सभी

Achanakmar Tiger Reserve: अचानकमार टाइगर रिजर्व से तीन गांव किए जायेंगे शिफ्ट, 5 साल बाद मिली मंजूरी

ministry of tourism, ministry of tourism will get foreign couples married in india, foreign couples married in india, dream destination wedding, beach wedding in india, nature wedding in india, royal wedding in india, himalayan wedding in india,

Ministry of Tourism beach wedding in india dream destination wedding foreign couples married in india himalayan wedding in india ministry of tourism will get foreign couples married in india nature wedding in india royal wedding in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें