नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने आज बताया कि 9 मार्च को तकनीकी खराबी के कारण रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गई। यह मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी । रक्षा मंत्रालय ने इसको अत्यंत खेदजनक बताया है। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने गुरूवार को कहा कि भारत की ओर से आई एक मिसाइल पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में पहुंची और खानेवाल जिले में मियां चन्नू इलाके के पास गिरी है।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रहा है। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बोला कि हमे पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी है। यह घटना अत्यंत खेदजनक है। राहत की बात यह है कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है।