व्यापारियों ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से की मांग, कोरोना कर्फ्यू में मिले कुछ रियायत

व्यापारियों ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से की मांग, कोरोना कर्फ्यू में मिले कुछ रियायत

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा है। व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप है, ऐसे में ग्वालियर के व्यापारिक संगठन ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सामने अपनी मांगें रखकर, मंत्री को ही उलझन में डाल दिया है। मंत्री व्यापारियों की मदद तो करना चाहते हैं, लेकिन उनकी भी कुछ मजबूरियां हैं।

एक बार फिर मध्यप्रदेश कोरोना कर्फ्यू के नाम पर लॉकडाउन झेल रहा है। इंसानी जिंदगी के लिए जरूरी चीजों के अलावा सबकुछ बंद है। ऐसे में प्रदेश के व्यापारियों ने सरकार और प्रशासन को पूरा सहयोग करते हुए अपने सभी प्रतिष्ठान बंद रखें। लेकिन प्रतिष्ठान को बंद रखकर कोरोना कर्फ्यू में सहयोग करने वाले व्यापारी अब खुद परेशान हैं। वजह टैक्स या फिर दूसरे मदों में किया जाने वाला भुगतान है, जिसे लेकर व्यापारियों का अपना मत है।

ग्वालियर में व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री के सामने अपना प्रस्ताव पेश कर उन्हें पसोपेश में डाल दिया है। मंत्री व्यापारियों की परेशानी से वाकिफ हैं। लेकिन साथ ही उन्हें रेवेन्यू की चिंता सता रही है। मंत्री का कहना है कि वो इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगे, क्योंकि फैसला मुख्यमंत्री ही ले सकते हैं।

ये सही है कि चाहे बीते साल का लॉकडाउन हो या इस साल का कोरोना कर्फ्यू व्यापारी परेशान है। कमाई के सारे रास्ते बंद पड़े हैं, कहीं टैक्स तो कही बिजली विभाग के मोटे बिलों को चुकाने में पसीने छूट रहे हैं। लिहाजा सरकार की तरफ उम्मीद भरी निगाहों का उठना लाजिमी है। लेकिन फैसला क्या होगा, ये कोई नहीं जानता।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password