Advertisment

Minister Vishvas Sarang : दुकानों में अनलॉक की व्यवस्थाओं का चिकित्सा मंत्री ने लिया जायज़ा, कोरोना गाइडलाइन के पालन करने का किया आग्रह

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग Minister Vishvas Sarang आज न्यू मार्केट स्थित दुकानों में अनलॉक की व्यवस्थाओं जायज़ा लिया। भोपाल अनलॉक को लेकर मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है। कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।

author-image
Bansal News
Minister Vishvas Sarang : दुकानों में अनलॉक की व्यवस्थाओं का चिकित्सा मंत्री ने लिया जायज़ा, कोरोना गाइडलाइन के पालन करने का किया आग्रह

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग Minister Vishvas Sarang आज न्यू मार्केट स्थित दुकानों में अनलॉक की व्यवस्थाओं जायज़ा लिया। भोपाल अनलॉक को लेकर मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है। कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।

Advertisment

अपने परिवार का ख्याल रखें
मंत्री ने कहा कि जनता से अपील करता हूं कि अपने परिवार का ख्याल रखें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। मंत्री सारंग ने कहा कि कोविड सेफ्टी टीम बनाई है जिसमें 500 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इस टीम में निगम, राजस्व, जिला प्रशासन की टीमें शामिल हैं। रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित न हो और संक्रमण भी न फैले इसका हमें विशेष ध्यान रखना होगा।

आप सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहनें
न्यू मार्केट स्थित दुकानों में अनलॉक की व्यवस्थाओं जायज़ा लेने के बाद मंत्री ने व्यापारियों से कोरोना गाइडलाइन के पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज से भोपाल में चरणबद्ध अनलॉक शुरू हो गया है। न्यू मार्केट स्थित दुकानों में अनलॉक की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान सभी व्यापारी बंधुओं से सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइंस का पालन करने का आग्रह किया। मंत्री ने कहा कि आपसे अपील करता हूं कि आप सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहनें।

Advertisment
unlock Vishwas Sarang minister said Vishvas Sarang bhopal unlock follow Corona guidelines Minister Vishwas Sarang bhopal Minister reviewed minister Vishvas Sarang minister Vishvas Sarang bhopal Minister Vishvas Sarang reviewed New Market today opening shops shops Vishvas Sarang news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें