Advertisment

minister Vishvas Sarang : कांग्रेस के घेराव पर मंत्री सारंग का तंज, कहा 'कांग्रेस के प्रदर्शन में एक भी किसान नहीं था'

भोपाल। एक दिन पहले कांग्रेस के राजभवन घेराव को लेकर मंत्री विश्वास सारंग minister Vishvas Sarang  ने कमलनाथ पर तंज कसा। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस के प्रदर्शन के समय कमलनाथ कहां थे। साथ ही कहा कि कमलनाथ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह कमलनाथ कलकत्ता के सेठ हैं

author-image
Bansal News
Minister Vishvas Sarang : मंत्री विश्वास सारंग बोले, यूपी में बढ़ते कोरोना के चलते एमपी के आसपास जिलों को करेंगे सील

भोपाल। एक दिन पहले कांग्रेस के राजभवन घेराव को लेकर मंत्री विश्वास सारंग minister Vishvas Sarang  ने कमलनाथ पर तंज कसा। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस के प्रदर्शन के समय कमलनाथ कहां थे। साथ ही कहा कि कमलनाथ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह कमलनाथ कलकत्ता के सेठ हैं वह जमीन पर संघर्ष नहीं कर सकते और दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने गुंडों को नेतृत्व करने की सुपारी दी है।जिसने प्रदर्शन किया वो गुंडे हैं उन्हें पार्षद का टिकट चाहिए।

Advertisment

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि  इसके अलावा पुलिस के एक्शन को लेकर कहा कि युवा कांग्रेस के गुंडों ने पहले पत्थर चलाएं।पहली कार्रवाई पुलिस की तरफ से नहीं हुई। कांग्रेस ने लॉ.एड.ऑर्डर बिगाड़ा। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया।

Advertisment

वैक्सीनेशन को लेकर कही ये बात
मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर पूरे प्रदेश में तैयारी पूरी हो चुकी है। सप्ताह के अंत तक प्रदेश के 1200 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।  सारंग ने कहा कि प्रदेश में अब तक 10 लाख 50 हजार डोज कोवीशिल्ड और कोवैक्सिन के पहुंच चुके हैं। इनमें से डेढ़ लाख टीके कोवैक्सिन के हैं। सोमवार से भोपाल समेत प्रदेश भर के 450 केंद्रों पर टीका करण होगा। अब एक दिन में 45 हजार हेल्थ वर्कर को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।

mp congress mp congress news minister Vishvas Sarang minister Vishvas Sarang bhopal MP Congress Protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें