/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Minister-Vijay-Shah-Controversy-Update-cm-mohan-yadav-order-take-action.webp)
हाइलाइट्स
मंत्री विजय शाह के बयान पर विवाद
मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज
CM मोहन यादव ने देर रात दिए कार्यवाही के निर्देश
Vijay Shah Controversy Update: मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देने पर महू के मानपुर थाने में हाईकोर्ट के आदेश के बाद FIR हुई। देर रात मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।
https://twitter.com/drmohanoffice51/status/1922715117537386816
सीएम हाउस में हुई बैठक
मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेंगलुरु से लौटने पर सीएम हाउस में मीटिंग हुई। बैठक में बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे। सूत्र बता रहे हैं कि फिलहाल मंत्री विजय शाह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।
इस्तीफा नहीं देंगे मंत्री विजय शाह, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे !
सूत्रों के मुताबिक मंत्री विजय शाह अभी इस्तीफा नहीं देंगे। वे अपने बयान के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
मंत्री विजय शाह का इस्तीफा फिलहाल टला
जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह शाम 4 बजे खंडवा से भोपाल के लिए रवाना हुए थे, लेकिन वे सीएम हाउस नहीं पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि वे हरसूद के पास एक रेस्ट हाउस में पहुंचे हैं। ये माना जा रहा है कि फिलहाल कुछ समय के लिए मंत्री शाह का इस्तीफा टल गया है। इस्तीफा 15 मई को होने की संभावना है।
महू के मानपुर थाने में हुई FIR
हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक महू के मानपुर थाने में मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज की गई। मंत्री शाह पर BNS की धारा 152, 196 (1)(ख), 197(1)(ग) लगाई गई हैं।
मंत्री शाह ने दोबारा मांगी माफी
https://twitter.com/KrVijayShah/status/1922684450036433348
मंत्री विजय शाह ने X पर वीडियो पोस्ट करके दोबारा अपने बयान को लेकर माफी मांगी।
मंत्री विजय शाह ने ये कहा था
मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने महू में एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी का जिक्र किया। मंत्री के बयान का कांग्रेस ने विरोध किया और उन्हें पद से हटाने की मांग की। मंत्री शाह ने कहा था कि जिन आतंकियों ने लोगों को मारा, उनके कपड़े उतरवाए और हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में मंत्री विजय शाह के खिलाफ HC के निर्देश पर FIR, किसी भी वक्त हो सकता है इस्तीफा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/FIR-against-minister-Vijay-Shah-Viral-Video-Sophia-Qureshi-controversy.webp)
FIR Against Minister Vijay Shah: मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ महू के मानपुर थाने में FIR दर्ज की गई। हाईकोर्ट ने सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देने पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ 4 घंटे के अंदर FIR करने का आदेश दिया था। अब मंत्री विजय शाह का इस्तीफा किसी भी वक्त हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें