हाइलाइट्स
- कर्नल सोफिया पर मंत्री विजय शाह ने की विवादित टिप्पणी
- बयान पर बीजेपी ने नाराजगी जताई, पार्टी ने शाह से मांगा जवाब
- कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, FIR और बर्खास्तगी की मांग तेज
Minister Vijay Shah Controversy: मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के विवादित बयान ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। अब यह मामला संगठन, मुख्यमंत्री से लेकर दिल्ली हाईकमान तक पहुंच गया है। इधर, बीजेपी सरकार के मंत्री के बिगड़े बोले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया। कांग्रेस ने ने इसे महिला विरोधी और देश की बहादुर बेटी का अपमान बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।
FIR दर्ज करने की मांग अड़े कांग्रेसी
अब कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, मामले में पीएम मोदी को पत्र लिखने के बाद अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी थाने पहुंचे हैं, कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR और बर्खास्त करने की मांग उठाई है, पार्टी अध्यक्ष के साथ नेता भी शिकायती आवेदन देने के लिए श्यामला हिल्स थाना पहुंचे हैं, कांग्रेस ने मंत्री के बयान को आपत्तिजनक-भड़काऊ बताया है, बड़ी संख्या में थाने पहुंचे कांग्रेस नेता FIR दर्ज करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार- श्यामला हिल्स थाने में शिकायती आवेदन देने के दौरान कांग्रेस नेताओं के तीखे तेवर देखने को मिले, नेताओं ने सेना की महिला अधिकारी के अपमान पर कड़ी नाराजगी जताई है, पुलिस मामले में आवेदकों के बयान लेने को राजी हुई है, आरिफ मसूद और लखन घनघोरिया के बयान दर्ज किए गए हैं। साथ ही पुलिस ने अब आवेदन को जांच में लिया है।
कल प्रदेश के हर थाने में FIR कराएगी कांग्रेस
पुलिस ने मामले में मामले में शिकायत को कार्रवाई में लिया है, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का कहना है कि कांग्रेस किसी कीमत पर सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी, कांग्रेस कल गुरुवार को प्रदेश के हर थाने में विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने जाएगी। कांग्रेस केस दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन देंगी। देशद्रोह और जो भी धाराएं लग सकती है उनके तहत केस दर्ज कराया जाएगा।
मामले में एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित ने कहा कि मामले में कांग्रेस नेताओं के बयान दर्ज किए गए हैं, थाने स्तर पर विधिक कार्रवाई की गई है, तथ्यों की जांच कराई जाएगी।
कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी, मचा बवाल
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी के बाद मध्य प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है। विवादित बयान के बाद जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह विवादों में घिर गए हैं, मंत्री शाह के बयान पर बीजेपी संगठन और सरकार ने सख्त नाराजगी जताई है।
शाह के बयान पर बीजेपी ने जताई नाराजगी
मंत्री शाह के बयान को लेकर सत्ता और संगठन दोनों ने नाराजगी जताई। बीजेपी ने मामले में गंभीरता दिखाई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि किसी को भी देश की बेटी पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व को जानकारी दे दी गई है और पार्टी इस मसले को गंभीरता से ले रही है। बीजेपी पूरे मामले को लेकर गंभीर से लिया है, शाह से जवाब मांगा है।
सीएम और वीडी शर्मा ने की मंत्री से बात
मंत्री के विवादित शब्दों के संगठन में हड़कंप मचा हुआ है। अब मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और वीडी शर्मा गंभीरता जताते हुए विजय शाह से बात की है। शाह ने अपनी सफाई देते हुए खेद जताया है। अब मामले में पार्टी ने गंभीरता दिखाई है, बीजेपी ने विजय शाह से जवाब मांगा है, साथ ही केंद्रीय नेतृत्व को भी जानकारी दी गई।
ये खबर भी पढ़ें… Vijay Shah Viral Video: जोश में मंच से क्या-क्या बोल गए मंत्री जी, बवाल मचा तो कहा- मेरे बयान को गलत संदर्भ में न लें
बयान पर बवाल, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री शाह की घटिया टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने हंगामा कर दिया है। कांग्रेस ने इसे महिला विरोधी और देश की बहादुर बेटी का अपमान बताया है। मंत्री शाह के खिलाफ कांग्रेस प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं।
मंत्री शाह का मुंह काला करने पर इनाम देने की घोषणा
भोपाल में उनके बंगले की नेम प्लेट पर कालिख पोती गई, वहीं महू में पुतला जलाया गया। इंदौर में कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने मंत्री शाह के मुंह पर कालिख पोतने वाले को 51,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की। इंदौर में महिला कांग्रेस और सेवादल ने भी बीजेपी वरिष्ठ मंत्री इस तरह की घृणित टिप्पणी को लेकर विरोध जताया।
प्रधानमंत्री जी,
मप्र सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को “आतंकवादियों की बहन” कहा है! उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर, देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया जाए!@PMOIndia | @narendramodi pic.twitter.com/NXrrCOwir7— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 14, 2025
PCC चीफ ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बर्खास्तगी की मांग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मंत्री विजय शाह से माफी मांगने और जवाबदेही लेने की बात कही है। उन्होंने लिखा की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस बयान के प्रति अपनी स्थिति स्पष्ट करें और इस अपराध के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी लें। आगे लिखा कि पीएमओ इस तरह के बयानों को रोकने के लिए नीतिगत व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इन्हें गंभीर अपराध की श्रेणी में सूचीबद्ध करें।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में अब थाने में किराएदार की डिटेल देना जरुरी: होटलों और लॉज में ठहरने वालों पर बढ़ेगी सख्ती, CCTV में साफ दिखे चेहरा
Mandsaur Collector Orders: मध्य प्रदेश के मंदसौर में जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अहम कदम उठाया है। मंदसौर में अब होटलों, लॉज, होम स्टे और धर्मशाला में ठहरने वाल लोगों पर सख्ती बढ़ेगी। आदेश है कि होटलों और लॉज में लगे CCTV में आने-जाने वाले लोगों का फेस साफ दिखाई देना चाहिए। साथ ही अब किराएदार की जानकारी पुलिस थाने में जरुरी होगा। कलेक्टर अदिति गर्ग ने होटल संचालकों के लिए नए आदेश जारी किए है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…