हाइलाइट्स
-
एमपी के जल संसाधन मंत्री की कार का एक्सीडेंट
-
घटना में बाल बाल बचे मंत्री तुलसीराम सिलावट
-
टक्कर के बाद फॉर्चुनर 2 पहियों पर खड़ी हुई
MP News: एमपी के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की गाड़ी की फाॅर्चुनर गाड़ी को कार ने टक्कर मार दी. जिसके बाद उनकी गाड़ी के ड्राइवर साइड का दरवाजा अंदर की तरफ धंस गया. घटना में टक्कर मारने वाली कार का बोनट खुल गया था. हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब मंत्री तुलसीराम सिलावट दोपहर के समय कैबिनेट बैठक के लिए लिए अपने आवास से निकले थे. मंत्रालय की तरफ जाते समय उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ. हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है.
तुलसी नगर के पास हुआ हादसा
घटना भोपाल में सुबह तुलसी नगर के पास हुआ. दोपहर में वे अपने से बंगले से कैबिनेट बैठक के लिए मंत्रालय जा रहे थे. सिलावट की कार जब तुलसी नगर चौराहे पर पहुंची तभी पांच नंबर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने मंत्री तुलसीराम सिलावट की कार में ड्राइवर साइड से टक्कर मार दी. घटना में किसी को चोट नहीं आई. मंत्री तुलसी सिलावट दूसरी कार से रवाना हो गए। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के नजदीक पार्क कराया है. घटना में टक्कर के बाद फॉर्चुनर कार का आगे का दरवाजा अंदर की साइड धंस गया.
मंत्री बोले भगवान की दया से बच गए
घटना के बाद मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सुबह भगवान ने बचा लिया. गाड़ी में इतनी जोर से टक्कर मारी गई थी कि फाॅर्चुनर दो पहियों पर खड़ी हो गई. हम बाल बाल बचे हैं भगवान ने बचा लिया.मामले की रिपोर्ट लिखवा दी है.
यह भी पढ़ें: आशुतोष फिर बनेंगे खरगोन रेडक्रॉस के चेयरमैन: कोर्ट ने पुरोहित के पक्ष में सुनाया फैसला, कलेक्टर ने किया था चुनाव रद्द