/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/09-15-1.jpg)
रायपुर। साल 2023 आने के पहले ही छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। दरअसल, यहां विकास प्राधिकरण के बैठक में शामिल होने सूरजपुर पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव द्वारा दिए गए बड़े बयान से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हलचल मच गई है। मंत्री ने कहा है कि "2023 के चुनाव से पहले अपने भविष्य के बारे में कुछ निर्णय लूंगा। अभी मैंने कुछ सोचा नहीं है, उसके बाद ही कार्यकर्ताओं से कुछ कह पाऊंगा।"
मंत्री द्वारा दिए गए इस बयान से कांग्रेस में हड़कंप मच गया गया है। राजनीतिक रूप से माना जा रहा है कि एमपी के बाद अब छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी कुछ बड़ा होने वाला है। ऐसा इसीलिए क्योंकि सूत्रों के मुताबिक सीजी के सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच नाराजगी जग जाहिर है। यह अगर टकराव बड़ा रूप लेता है तो छत्तीसगढ़ की राजनीति में भविष्य में बड़ा फेरदबदल देखने को मिल सकता है।
हलांकि सीजी में कांग्रेस और बीजेपी दोनों की पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं। भनुप्रतापुर उपचुनाव के बाद से आरोप-पत्यारोपों का दौर भी बढ़ गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ में यदि कांग्रेस में फूट दिखाई देती है तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिल सकता है। इस बीच मंत्री टीएस सिंह देव द्वारा दिए गए बयान से मान जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में 2023 के चुनाव के पहले बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिल सकती है। वहीं इस मामले में सीएम भूपेश बघेल का कहा है कि मीडिया सिंहदेव के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-19-at-8.12.29-PM.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें