भोपाल। प्रदेश में 1 जून से अनलॉक की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर लगातार प्लानिंग की जा रही है। जहां एक तरफ अधिकारी अनलॉक की तैयारी में लगे हैं वहीं सीएम शिवराज के मंत्री सड़कों पर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। बुधवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सड़क पर उतरकर कोरोना व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। सारंग ने शहर की सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक किया। सारंग ने सभी से कोरोना नियमों के पालन करने की अपील की है। साथ ही कुछ होम आईसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों का हाल भी विश्वास सारंग ने जाना।
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ती दिख रही है। रोजाना आने वाले कोरोना के नए मामलों में भी गिरावट देखने को मिली है। इसी को देखते हुए सरकार अब कोरोना कर्फ्यू को हटाने पर विचार कर रही है। 1 जून से प्रदेश कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो जाएगा। मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह की कैबिनेट बैठक में भी इस पर सहमति बनी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी प्रक्रिया तय करने के लिए मंगलवार को कैबिनेट सब कमेटी बनने की घोषणा की।
मंत्रियों को सौंपा क्षेत्रों का प्रभार
मंत्रियों को क्षेत्रों का प्रभार सौंपा गया है। इसके लिए मंत्री क्षेत्र का दौरा कर कोरोना का जायजा लेंगे और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से भी सुझाव लेंगे। इसके बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले अनलॉक को लेकर मंत्रियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों का दौरा करेंगे।
इसके बाद कोरोना के हालातों का जायजा कर कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के साथ चर्चा करेंगे। मिश्रा ने बताया कि पहले ही जिन जिलों में कोरोना के मामले कम हो गए हैं, उन जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है। अगर यहां कोरोना के मामले स्थिर रहते हैं तो जल्द ही प्रदेशभर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि प्रदेश के सबसे कम संक्रमण वाले जिलों 6 जिले झाबुआ, गुना, आलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर, भिंड और गुना में कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई है।