भोपाल। आज वेलेंटाइन डे पर कोरोना महामारी का काफी असर देखने को मिला है। मार्केट में हर साल की तरह इस साल रौनक देखने को नहीं मिली। वहीं इसको लेकर संस्कृति बचाओ मंच सहित कई संगठनों ने विरोध भी जताया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस पर ऐतराज जताया है। हिंदूवादी सगठनों की मोरल पुलिसिंग के सवाल पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- वैलेंटाइन डे अंग्रेजों के थोपे हुए हैं। हिन्दू धर्म में तो पहले से ही इतने त्योहार हैं कि वैलेंटाइन डे की जरूरत ही नहीं है। सारंग ने कहा कि कहा कि अपने देश में वैलेंटाइन डे मनाने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि राजधानी में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने वैलेंटाइन डे का विरोध करने का ऐलान किया था। वहीं, अखिल भारत हिन्दू महासभा ने भी वैलेंटाइन डे को लेकर चेतावनी दी थी। इसको लेकर संस्कृति बचाओ मंच ने इसको लेकर विरोध रैली निकाली है। इससे पहले भी हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी थी पार्कों में अश्लीलता किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं की जाएगी। हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने डंडो को तेल पिलाया है। इसको लेकर कुछ संगठनों ने विरोध रैली भी निकाली है।
संस्कृति मंच ने निकाली रैली
राजाधानी में वेलेंटाइन डे के मौके पर संस्कृति बचाओ मंच के 22 दस्तों ने शहर भर में वेलेंटाइन डे का विरोध जताया। संस्कृति बचाओ मंच के 22 दस्तों ने पहले तो पूरे भोपाल का भ्रमण किया। इसके बाद संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में प्लेटिनम प्लाजा, अटल पथ, सागर गैरे के पास सभी हुक्का लॉन्ज की तलाशी ली। सामने से यह दस्ते शहर के प्लेटिनम प्लाजा से प्रारंभ हुए और ज़ी टी वी कांप्लेक्स हुक्का लाउंज तक पहुंचकर तलाशी ली गई। बता दें संस्कृति बचाओ मंच हर साल वेलेंटाइन डे का विरोध करता है। इस साल भी कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर विरोध जताया। साथ ही आज के दिन पुलवामा बरसी पर वीर शहीदों को भी याद किया गया। बता दें कि पुलवामा हमले में सेना के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। मंच के कार्यकर्ता शाम को शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।