Advertisment

Valentine's Day: मंत्री सारंग बोले हिंदू धर्म में पहले से ही बहुत त्योहार, नहीं है वेलेंटाइन की जरूरत

Valentine's Day: मंत्री सारंग बोले हिंदू धर्म में पहले से ही बहुत त्योहार, नहीं है वेलेंटाइन की जरूरत minister-Sarang-said-that-there-is-not-much-festival-in-Hinduism-already-there-is-no-need-of-Valentine

author-image
Bansal News
Firozabad: पुलिस के हत्थे चढ़ा ढाई करोड़ रुपये का गांजा, 8 तस्कर गिरफ्तार

भोपाल। आज वेलेंटाइन डे पर कोरोना महामारी का काफी असर देखने को मिला है। मार्केट में हर साल की तरह इस साल रौनक देखने को नहीं मिली। वहीं इसको लेकर संस्कृति बचाओ मंच सहित कई संगठनों ने विरोध भी जताया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस पर ऐतराज जताया है। हिंदूवादी सगठनों की मोरल पुलिसिंग के सवाल पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- वैलेंटाइन डे अंग्रेजों के थोपे हुए हैं। हिन्दू धर्म में तो पहले से ही इतने त्योहार हैं कि वैलेंटाइन डे की जरूरत ही नहीं है। सारंग ने कहा कि कहा कि अपने देश में वैलेंटाइन डे मनाने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि राजधानी में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने वैलेंटाइन डे का विरोध करने का ऐलान किया था। वहीं, अखिल भारत हिन्दू महासभा ने भी वैलेंटाइन डे को लेकर चेतावनी दी थी। इसको लेकर संस्कृति बचाओ मंच ने इसको लेकर विरोध रैली निकाली है। इससे पहले भी हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी थी पार्कों में अश्लीलता किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं की जाएगी। हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने डंडो को तेल पिलाया है। इसको लेकर कुछ संगठनों ने विरोध रैली भी निकाली है।

Advertisment

संस्कृति मंच ने निकाली रैली
राजाधानी में वेलेंटाइन डे के मौके पर संस्कृति बचाओ मंच के 22 दस्तों ने शहर भर में वेलेंटाइन डे का विरोध जताया। संस्कृति बचाओ मंच के 22 दस्तों ने पहले तो पूरे भोपाल का भ्रमण किया। इसके बाद संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में प्लेटिनम प्लाजा, अटल पथ, सागर गैरे के पास सभी हुक्का लॉन्ज की तलाशी ली। सामने से यह दस्ते शहर के प्लेटिनम प्लाजा से प्रारंभ हुए और ज़ी टी वी कांप्लेक्स हुक्का लाउंज तक पहुंचकर तलाशी ली गई। बता दें संस्कृति बचाओ मंच हर साल वेलेंटाइन डे का विरोध करता है। इस साल भी कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर विरोध जताया। साथ ही आज के दिन पुलवामा बरसी पर वीर शहीदों को भी याद किया गया। बता दें कि पुलवामा हमले में सेना के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। मंच के कार्यकर्ता शाम को शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

Bansal Group Bansal News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news bhopal Bansal News MP CG bhopal Sarang minister sarang hukka launch chhapa launj ki talashi sanskrati bachao manch western culture save-culture-Manch-protested-on-Valentine's-Day-search-of-hookah hukkah launj wiswas sarang
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें