Haryana Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी करते ही सियासी हलचल मच गई है। बीजेपी ने 9 विधायकों को टिकट नहीं दिया है। मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी बीजेपी से बागी होकर हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
बीजेपी के अंदर असंतोष
रणजीत सिंह चौटाला ने टिकट नहीं मिलने के बाद मंत्री पद छोड़ दिया। उन्होंने रानियां विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। 9 विधायकों के टिकट कटने से बीजेपी में असंतोष पैदा हो गया है। कई बीजेपी पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया से इस्तीफा दे दिया। चौटाला ने साफ कर दिया है कि वे रानियां से अपनी राजनीतिक लड़ाई जारी रखेंगे, भले ही इसके लिए उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़े।
‘मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्य नहीं’
सावित्री जिंदल ने अपने समर्थकों से कहा कि मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्य नहीं हूं। मैं चुनाव न लड़ने के बारे में बोलने के लिए दिल्ली से वापस आई थी, लेकिन आपका प्यार और विश्वास देखकर मैं चुनाव लड़ूंगी। सावित्री मशहूर उद्योगपति और कुरूक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। हिसार सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से होगा।
लिस्ट आने से पहले दिल्ली रवाना हो गई थीं सावित्री
बीजेपी की लिस्ट में हिसार से सावित्री जिंदल का नाम नहीं देखकर उनके समर्थक गुरुवार को जिंदल हाउस पहुंच गए। उन्होंने सावित्री के निर्दलीय चुनाव लड़ने के नारे लगाए। समर्थक उनके पति स्वर्गीय ओपी जिंदल की फोटो भी साथ लेकर आए थे। सावित्री जिंदल बीजेपी की लिस्ट आने के एक दिन पहले ही दिल्ली रवाना हो गई थीं।
ये खबर भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, पढ़ें दोनों पक्षों की दलीलें
अब तक इन बीजेपी नेताओं ने दिया इस्तीफा
लक्ष्मण नापा
रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने टिकट नहीं मिलने की वजह से बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। रतिया से पार्टी ने पूर्व सिरसा सांसद सुनीता डुग्गल को टिकट दिया है।
करण देव कंबोज
हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राज्य अध्यक्ष और पूर्व मंत्री करण देव कंबोज ने इंद्री विधानसभा से टिकट नहीं मिलने के कारण पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
विकास उर्फ बल्ले
दादरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया।
अमित जैन
BJP युवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य और सोनीपत विधानसभा चुनाव के प्रभारी ने इस्तीफा दे दिया।
शमशेर गिल
उकलाना सीट के लिए बीजेपी नेता ने इस्तीफा भेजा, जबकि पार्टी ने पूर्व मंत्री अनूप धनक को इस सीट के लिए चुना।
सुखविंदर मंडी
हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के राज्य अध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
दर्शन गिरी महाराज
हिसार से बीजेपी नेता ने भी इस्तीफा दे दिया।
सीमा गैबिपुर
वरिष्ठ बीजेपी नेता ने सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया।
आदित्य चौटाला
HSAM बोर्ड के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। चौटाला ने 2014 में बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ा था।
आशु शेरा
पानीपत में बीजेपी महिला विंग की जिला अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया। टिकट कटने पर जताई नाराजगी।
सविता जिंदल
बीजेपी से इस्तीफा देकर हिसार से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की।
तरुण जैन
हिसार से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की इच्छा जताई।
नवीन गोयल
गुड़गांव में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया।
डॉ. सतीश खोला
रेवाड़ी से टिकट की मांग की थी। पार्टी से दिया इस्तीफा।
इंदु वैलेचा
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष और पूर्व काउंसलर संजीव वैलेचा की पत्नी इंदु वैलेचा ने भी पार्टी छोड़ी, उनके पति ने भी बीजेपी छोड़ दी।
पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, बिशंबर वाल्मीकि, पंडित जीएल शर्मा और प्रशांत सनी यादव ने भी पार्टी छोड़ दी।
ये खबर भी पढ़ें: MP के हजारों कैंडिडेट्स को करना होगा इंतजार, 2025 में हो सकती है इस परीक्षा की नियुक्ति, जानें डिटेल