/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Minister-Ram-Khelawan.jpg)
शहडोल। जिले के प्रभारी मंत्री राम खेलावन Minister Ram Khelawan पटेल आज शहडोल प्रवास पर थे। इस दौरान जिस Minister Ram Khelawan traffic challan गाड़ी में वे सफर कर थे उस गाड़ी में ब्लैक फिल्म लगी थी। ट्रैफिक नियम के अनुसार कार में ब्लैक फिल्म लगाना नियमों के उल्लंघन में आता है। कार में लगी ब्लैक फिल्म से नियमों का उल्लंघन होते देख मंत्री ने खुद अपनी कार का चालान कटवा दिया।
https://twitter.com/MLARamkhelavan/status/1423551853292183564
शासन का पाठ अनुशासन से ही होता है
मंत्री राम खेलावन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहडोल प्रवास के दौरान आज यात्रा हेतु ब्लैक फिल्म की गाड़ी का आना हुआ, जिसे डीएसपी ट्रैफिक के माध्यम से तत्काल प्रभाव से वाहन का चालान भर के ब्लैक फिल्म युक्त वाहन हटाकर दूसरी गाड़ी की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। चूंकि शासन का पाठ अनुशासन से ही होता है।
https://twitter.com/MLARamkhelavan/status/1423564408479903750
नाराजगी भी व्यक्त की
ब्लैक फिल्म वाली इनोवा कार देखकर मंत्री ने नाराजगी भी व्यक्त की। मंत्री राम खेलावन पटेल ने गाड़ी से उतर कर चालान कटवाया और यातायात सूबेदार अभिनव राय ने मंत्री के कार का चालान काटा। इस दौरान मंत्री ने खुद 5 सौ रु का चालान भरा। गौरतलअ है कि मंत्री दो दिवसीय दौरे पर शहडोल आए है। मंत्री अन्न उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए है। मंत्री राम खिलावन, कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद चौक के समीप चालान कटवाया.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें