ग्वालियर। Gwalior Railway Station मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर 2 बजे पहली ग्वालियर-इटावा मेमू ट्रेन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री और विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ग्वालियर – इटावा के बीच चलने वाली पहली मेमू ट्रेन को आज ग्वालियर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 8 डिब्बे की इस ट्रेन में 464 यात्री सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन में ग्वालियर से भिंड का किराया 45 रुपए और इटावा तक का किरया 60 रुपए रहेगा। ट्रेन का संचालन – सुबह 11:30 से रवाना होकर 2 बजे भिंड एव 3:30 बजे इटावा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- MP Bhind road accident: बारातियों से भारी बस पलटी, 5 की मौत, 15 घायल
यह भी पढ़ें- CG News: रायपुर में 8 मई को जॉब फेयर, 30 हजार तक की मिलेगी नौकरी
ग्वालियर-भिंड वासियों के लिए सहूलियत
अब इस मेमू ट्रेन की शुरुआत होने से ग्वालियर के साथ ही भिंड के निवासियों के लिए आने-जाने में सहूलियत होगी। सांसद विवेक शेजवलकर और मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री और विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को हरी झंडी दिखाते हुए इस ट्रेन की शुरुआत कर दी है।
यह भी पढ़ें- MP Ratlam News: युवक की हत्या से गुस्साए परिजनों ने जाम किया हाईवे
यह भी पढ़ें- Indore News: प्रेमी जोड़े ने होटल में खाया जहर, दोनों की हुई मौत
120 किलोमीटर 4 घंटे में
ग्वालियर से इटावा के बीच चलने वाली इस पहली मेमू ट्रेन (01899) से ग्वालियर से इटावा तक की करीब 120 किलोमीटर की दूर तय करते हुए सिर्फ 4 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इस ट्रेन का समय ग्वालियर से सुबह 11:30 से होगा। जो 2 बजे भिंड व 3:30 बजे इटावा पहुंचेगी। ट्रेन प्रतिदिन सुबह 7.10 बजे इटावा से निकलेगी जो दोपहर 11.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2023 Schedule: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी!
यह भी पढ़ें- Manipur MP Students: एयरलिफ्ट हो सकते हैं मणिपुर में फंसे एमपी के छात्र, विधायक ने सीएम से की मांग
यह भी पढ़ें- UP News: यूपी में बारातियों से भरी बस खड्डे में गिरी, पांच मरे