/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Minister-Pradhuman-Singh-Tomar.jpg)
ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर Minister Pradhuman Singh Tomar आज एक कार्यक्रम के दौरान मंच से नीचे गिर गए। मंच से नीचे गिरने के बाद मौके पर समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक कार्यक्रम में गए थे। जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ तो मंत्री अपने समर्थकों की ओर देखते हुए नीचे उतरने लगे। इसी समय उनका पैर एक गमले से टकराया और वो फिसलकर करीब 3 फीट ऊंचे मंच से गिर गए।
पैर में फ्रैक्चर की भी बात कही जा रही
जानकारी के अनुसार आज ग्वालियर में आज दोपहर ऊर्जा मंत्री मंच से नीचे गिर गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनके पैर में चोट आई है। साथ ही शरीर में भी कई जगह अंदरूनी चोट आई है। मंत्री के पैर में फ्रैक्चर की भी बात कही जा रही हैं।
गौरतलब है कि आज जीवाजी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड ग्वालियर का उद्घाटन होना था। 10 फीट चौड़े मंच पर करीब 25 लोग बैठे थे। जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक शेजवलकर भी मंच पर मौजूद थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें