Advertisment

Tax Free Corona Treatment: वित्त राज्य मंत्री का कोरोना पर बड़ा एलान- 'इलाज में खर्च करने वाले को टैक्स में मिलेगी भारी छूट'

Tax Free Corona Treatment: वित्त राज्य मंत्री का कोरोना पर बड़ा एलान- 'इलाज में खर्च करने वाले को टैक्स में मिलेगी भारी छूट, Minister of State big announcement on Corona said Tax Free Corona Treatment will be given

author-image
Shreya Bhatia
Tax Free Corona Treatment: वित्त राज्य मंत्री का कोरोना पर बड़ा एलान- 'इलाज में खर्च करने वाले को टैक्स में मिलेगी भारी छूट'

नई दिल्ली। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को बड़ा एलान किया है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती प्रदान करने के लिए अनुराग ठाकुर ने टैक्स में छूट देने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह छूट उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने कोरोना के इलाज में पैसे खर्च किए हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा, ''नियोक्ता की ओर से किसी कर्मचारी को कोरोनो वायरस के कारण 2019-20 और उसके बाद के वर्ष के लिए चिकित्सा उपचार के लिए भुगतान की गई राशि पर किसी कर्मचारी या लाभार्थी को टैक्स में छूट दी जाएगी।

Advertisment

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का एलान

वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के इलाज के लिए कंपनी या किसी दूसरे व्‍यक्ति से ली गई रकम पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा। यह छूट कारोबारी साल 2019-20 और 2021-22 के लिए दिया गया है। यही नहीं सरकार ने टैक्स से जुड़े कागजात के अनुपालन की तारीख भी बढ़ा दी है।

दूसरे व्यक्ति के बदले भुगतान पर भी नहीं लगेगा टैक्स

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यदि किसी कंपनी ने अपने कर्मचारी के लिए कोरोना के इलाज का भुगतान किया है या किसी एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के बदले भुगतान किया है तो उस राशि को टैक्स के दायरे में नहीं रखा जाएगा। वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना से मौत के मामलों में यदि किसी एम्प्लॉयर ने अपने किसी एम्प्लॉई के परिवार को, या किसी एक व्यक्ति ने किसी अन्य परिवार के सदस्य की कोरोना से मौत पर अनुग्रह राशि का भुगतान किया है तो उसे भी टैक्स में छूट दी जाएगी।

News state corona covid 19 hindi news coronavirus covid national news business news in hindi himachal pradesh news Himachal BJP Himachal Politics Business Diary Hindi News Business Diary News in Hindi anurag thakur covid-19 treatment Finance Ministry Give Relief Himachal Govt mos finance tax concession tax concession for covid treatment Tax Free Corona Treatment अनुराग ठाकुर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें