हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ से तीन नाम सुर्खियों में
-
मोदी 3.0 में अग्रवाल ज्यादा दावेदार
-
अब तक सिर्फ राज्यमंत्री ही मिले हैं
CG Minister in Modi Cabinet 3.0: देश में नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। आज पीएम पद की मोदी शपथ लेंगे। इधर छत्तीसगढ़ में मोदी कैबिनेट में कौन?, इसको लेकर चर्चा चल रही है।
वहीं छत्तीसगढ़ की कुल 11 लोकसभा सीटों में से 10 सीटें बीजेपी के खाते में आई है। जबकि एक सीट पर कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीती हैं।
ऐसे में छत्तीगसढ़ की जनता को उम्मीद है कि प्रदेश को मोदी के तीसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। छत्तीसगढ़ की इस उम्मीद पर एनडीए खरा भी उतरा है। छत्तीसगढ़ के नेता नेता को फोन आया है। ये नेता पहली बार सांसद बने हैं और पहली बार में ही मोदी कैबिनेट में जगह मिल गई है।
बता दें कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में छत्तीसगढ़ से कौन मंत्री (CG Minister in Modi Cabinet 3.0) होगा, यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
तोखन साहू को आया फोन
छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, कि मोदी के तीसरे कार्यकाल (CG Minister in Modi Cabinet 3.0) के मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को भी जगह मिले। इसको लेकर तीन बड़े नामों पर चर्चा की जा रही थी।
लेकिन एनडीए और बीजेपी ने दिल्ली से बिलासपुर के नवनिर्वाचित सांसद को फोन किया है। बिलासपुर से तोखन साहू (Sansad Tokhan Sahu) पहली बार सांसद बने हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मध्य प्रदेश से अलग होने के बाद पहली बार किसी सांसद को को कैबिनेट में जगह मिल सकती है।
कौन है तोखन साहू?
छत्तीसगढ़ में लोकसभा सीट बिलासपुर (Bilaspur Loksabha Seat) से बीजेपी ने तोखन साहू को टिकट दिया था। यहां से तोखन साहू (Tokhan Sahu) ने बड़ी जीत हासिल की है।
तोखन साहू लोरमी विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं। तोखन साहू का जन्म 15 अक्टूबर 1969 को ग्राम डिंडोरी जिला मुंगेली में हुआ है।
तोखन साहू की पत्नी का नाम लीलावती साहू है और उन्होंने एमकॉम किया है।
ऐसा है राजनीतिक जीवन
तोखन साहू (Bilaspur Sansad Tokhan Sahu) बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। तोखन 2013 में पहली बार विधायक बने।
2014-15 में श्री साहू सदस्य महिलाओं एवं बालकों के कल्याण सम्बंधी समिति, सदस्य प्रत्यायुक्त विधानसभा समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा भी रहे हैं। 2015 में संसदीय सचिव छत्तीसगढ शासन रहे हैं।
इसलिए मिला मंत्रिपद
बता दें कि छत्तीसगढ़ (CG Minister in Modi Cabinet 3.0) एक ऐसा राज्य है, जहां आदिवासियों के बाद सबसे ज्यादा जनसंख्या किसी समुदाय या समाज की है तो वह है साहू समाज।
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ में लगभग 5.50 लाख से ज्यादा साहू समाज की जनसंख्या है।
इस समाज को साधने के लिए बीजेपी और एनडीए की सरकार में तोखन साहू को कैबिनेट में जगह मिल सकती है और छत्तीसगढ़ को भी साधा जा सकता है।
इसके साथ ही किसानों के बीच उनकी अच्छी पैठ है। जमीनी नेता की छवि है। तोखन साहू संगठन में पिछले कई सालों से जुड़े हुए हैं।
दोपहर तक इन नामों पर थी चर्चा
छत्तीसगढ़ (CG Minister in Modi Cabinet 3.0) में दोपहर तक तीन नामों की चर्चा की जा रही थी। लेकिन इनके नामों पर मुहर नहीं लग पाई थी।
9 जून दोपहर तक चर्चा में नवनिर्वाचित सांसदों के नाम सुर्खियों में चल रहे हैं, उनमें रायपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग के विजय बघेल और राजनांदगांव के संतोष पांडे थे। लेकिन इन्हें दिल्ली से बुलावा नहीं आया।
इसलिए बृजमोहन का नाम
बता दें कि रायपुर लोकसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले बृजमोहन अग्रवाल (Brajmohan Agrawal) जो भी चुनाव लड़े हैं, सभी जीते हैं।
वह आठ बार विधायक भी रह चुके हैं। वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री (CG Minister in Modi Cabinet 3.0) भी रहे हैं, जिन्हें रायपुर से लोकसभा का पहली बार चुनाव लड़ा था।
इनका नाम देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले टॉप 10 सांसदों में भी शामिल है। इनकी पहचान जमीनी नेता की है।
संतोष पांडे, विजय बघेल का भी नाम
बता दें कि संतोष पांडे (Santosh Panday) ने छत्तीसगढ़ की सबसे हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हराया। संतोष पांडे दूसरी बार के सांसद हैं।
संतोष पांडे हिंदुवादी नेता की गिनती में आते हैं। विजय बघेल भी दूसरी बार के सांसद (CG Minister in Modi Cabinet 3.0) हैं और ओबीसी का बड़ा चेहरा है। विधानसभा चुनाव 2023 में उन्होंने भूपेश बघेल को कड़ी टक्कर दी थी।
विजय बघेल 2023 के विधानसभा चुनाव में घोषणा समिति अध्यक्ष रहे थे। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में बीजेपी का घोषणा पत्र काफी अच्छा था।
अब तक सिर्फ राज्यमंत्री मिले
बता दें कि छत्तीसगढ़ (CG Minister in Modi Cabinet 3.0) 2000 में अस्तित्व में आया। इसके बाद से यहां से बीजेपी के सांसद चुने जाते रहे हैं। लेकिन कैबिनेट में जगह नहीं मिली।
इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि मोदी के तीसरे कार्यकाल की कैबिनेट (CG Minister in Modi Cabinet 3.0) में छत्तीसगढ़ को जगह मिले। हालांकि पिछली सरकारों में राज्यमंत्री पद जरूर छत्तीसगढ़ को मिले हैं।
बता दें कि मोदी कैबिनेट (CG Minister in Modi Cabinet 3.0) में अब तक छत्तीसगढ़ से एक राज्यमंत्री मिला है। यह पिछले कार्यकाल में मिला था। इसके अलावा अटल कैबिनेट में छत्तीसगढ़ से एक साथ तीन राज्यमंत्री बनाए गए थे।
ये खबर भी पढ़ें: आज मिलेगा 29-0 का इनाम: सिंधिया के पास आया फोन, दिल्ली पहुंचे शिवराज; मोदी की टीम में शामिल होंगे MP के ये चेहरे
आदिवासी चेहरे पर भी चर्चा
छत्तीसगढ़ (CG Minister in Modi Cabinet 3.0) में इन तीन प्रमुख नामों के बाद छत्तीसगढ़ से आदिवासी चेहरे पर भी संभावना जताई जा रही है।
कहा यह भी जा रहा है कि ज्यादा संभावना छत्तीसगढ़ से राज्य मंत्री बनाने की है। क्योंकि मोदी के दो कार्यकाल में छत्तीसगढ़ से कैबिनेट में आदिवासी नेता को ही प्रतिनिधित्व मिला है।
इसी के चलते इस बार भी यही उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ की चार आदिवासी सीट बीजेपी ने जीती है।