केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर की यह अपील

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर की ये अपील

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (nitin gadkari) कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि, वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और फिलहाल उन्होंने खुद को आइसोलेशन (isolation) में रखने का फैसला किया है। इसी के साथ उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से प्रोटोकॉल के नियम का पालन करने का अनुरोध किया है।

ट्वीट कर कहा

मिली जानकारी के अनुसार मंत्री नितिन गडकरी को पिछले कुछ दिनों से हल्का-हल्का बुखार आ रहा था। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, मैं कल कमजोरी महसूस कर रहा था, जिसके बाद मैंने डॉक्टर को दिखाया। इलाज के दौरान मेरा कोरोना टेस्ट (Corona test) पॉजिटिव आया। उन्होंने कहा आगे कहा कि, आप सभी की दुआओं से अभी मेरी तबीयत ठीक है। मैंने खुद को आइसोलेशन में रखा है।

इससे पहले ये मंत्री भी हो चुके हैं पॉजिटिव

केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अर्जुन राम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, श्रीपद नायक, धर्मेन्द्र प्रधान सहित अन्य कई मंत्री हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

देश में कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। अब तक देश में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 51 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं पिछले 24 घंटों में 97,894 नए कोरोना मामले सामने आए हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password