Advertisment

Minister Nitin Gadkari : 15 साल से अधिक पुराने सभी वाहन होगें कबाड़ ! मंत्री गडकरी ने कही बात

author-image
Bansal News
Minister Nitin Gadkari : 15 साल से अधिक पुराने सभी वाहन होगें कबाड़ !  मंत्री गडकरी ने कही बात

नागपुर।  Minister Nitin Gadkari  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार के 15 साल से अधिक पुराने सभी वाहनों को कबाड़ में बदला जाएगा और इससे संबंधित नीति राज्यों को भेजी गई है।गडकरी ने यहां वार्षिक कृषि प्रदर्शनी 'एग्रो-विजन' के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही।

Advertisment

जानें मंत्री गडकरी ने क्या कहा

उन्होंने कहा, ''मैंने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एक फाइल पर हस्ताक्षर किये। इसके तहत भारत सरकार के सभी 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को कबाड़ में बदल दिया जाएगा। मैंने भारत सरकार की इस नीति को सभी राज्यों को भेज दिया है। उन्हें भी राज्यों के स्तर पर इसे अपनाना चाहिए।'' गडकरी ने कहा कि पानीपत में इंडियन ऑयल के दो संयंत्र लगभग शुरू हो गए हैं, जिनमें से एक प्रतिदिन एक लाख लीटर एथनॉल का उत्पादन करेगा, जबकि दूसरा संयंत्र चावल के भूसे का उपयोग करके प्रतिदिन 150 टन बायो-बिटुमेन का निर्माण करेगा।

पराली जलाने की समस्या में आएगी कमी

उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों से पराली जलाने की समस्या में कमी आएगी। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि थे। उन्होंने गडकरी के प्रयासों की तारीफ की।

Union Minister modi government nitin gadkari Vehicle Scrappage Policy diesel vechiles
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें