Advertisment

Minister Narottam Mishra ने कमलनाथ और नकुल नाथ को लेकर दिया ये बयान, बोले अब नारा चुरा रहें हैं...

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान Minister Narottam Mishra सामने आया है।कमलनाथ और नकुल नाथ को लेकर दिया ये बयान, बोले अब नारा चुरा रहें हैं...

author-image
Bansal News
Narottam Mishra Statements : गृहमंत्री बोले, 'ममता' को अब आई हिंदुओं की याद, सिंधिया ने सही समय पर लिया निर्णय

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान (Minister Narottam Mishra)  सामने आया है। "रोम जल रहा था नीरो बांसुरी बजा रहा था" कोरोना काल में जब दिल्ली की जनता बेहाल थी तब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने अपने सरकारी बंगले की साज सज्जा पर 45 करोड़ खर्च दिए। ईमानदारी का ढोंग करने वाले 'आप' प्रमुख का चाल-चरित्र और चेहरा देश की जनता के सामने आ रहा है।

Advertisment

अब नारा चुरा रहे हैं...

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अचम्भा है जो जमानत पर रिहा है,कोर्ट के चक्कर लगा रहे है, वह खुद को ईमानदार बता रहे हैं उन्होंने कहा है उन्हें पता है कि उनकी कोई मानने वाला नहीं है अखबार में एक दिन की न्यूज़ हैं कुछ नया सूझता नहीं कांग्रेस को। पहले योजनाओं को अपना बताते थे अब नारा चुरा रहे हैं।

Advertisment

चने का पेड़ होता है या पौधा...
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी और उनके युवराज नकुल नाथ जी दोनों को ही पता नहीं है कि चने का पेड़ होता है या पौधा। जिन्होंने कभी हल नहीं पकड़ा,वे किसानी की बात कर रहे है।

2 लाख कर्ज माफी की बात...
विधानसभा चुनाव में हाईटेक चुनावी रथों से प्रचार करने की तैयारी कर रही कांग्रेस पार्टी के परखच्चे उड़ना तय है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 2 लाख कर्ज माफी की बात की और 2000 की रसीद की दिखा रहे हैं आने वाले समय में कांग्रेस के परखच्चे उड़ जाना है, सोचिए कि उस रथ का क्या होगा ? जिसके घोड़े अलग-अलग दिशा में भाग रहे हैं।

आरोप में ही जेल में है...
प्रधानमंत्री जी स्वयं चिंता कर रहे हैं कि सूडान से सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित आ जाए केजरीवाल के नाम से ईमानदारी शर्मिंदा हो रही है। जो भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलकर सत्ता में आए , उनके आधा दर्जन मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में ही जेल में है।

Advertisment
Minister Narottam Mishra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें