Advertisment

Minister Narottam Mishra : कमलनाथ को लेकर क्या कहा गृहमंत्री ने,दिग्विजय के दौरे पर दिया बयान

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा की। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा  (Minister Narottam Mishra) ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी दी।

author-image
Bansal News
Jabalpur News: जबलपुर में पकड़े गए आतंकियों को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, क्या कहा सुनें

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा की। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा  (Minister Narottam Mishra) ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने ​कहाि कि 24 घंटे में 26 नए मरीज सामने आए है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 250 है। कोरोना को लेकर सरकार के इंतजाम पूरे हैं.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चाहे आक्सीजन हो, चाहे बेड हो, चाहे दवाएं हो सभी की पर्याप्त उपलब्धता है...

Advertisment

इतनी सफाई दे क्यों रहे...
कमलनाथ के बयान ना वो मामा है न चाय बेचने वाले है पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले,कहा कि कमलनाथ आखिर इतनी सफाई दे क्यों रहे हैं सबको पता है कि आप व्यापारी हो। आपका सरकार चलाने का तरीका भी व्यवसाई था। कॉर्पोरेट कल्चर से सरकार चला रहे थे जनता से कोई मतलब नहीं था। आपने नफा और नुकसान देखकर सरकार चलाई। सुबह सरकार कमलनाथ से शुरू होती थी मिगलानी पर शाम को खत्म हो जाती थी...

पिक्चर का गाना याद आता है
कमलनाथ के मेरा कोई कसूर नहीं था उस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले कहा दोनों भाई थे। बड़े भाई छोटे भाई वह पिक्चर का गाना याद आता है

Advertisment

आपको आपका कसूर बता देंगे...
दोनों सत्ता के नशे में चूर थे ना उनका कसूर ना उनका कसूरए ना सिग्नल इन्होंने देखा ना उन्होंने सिंगल देखा। एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा...एक्सीडेंट और कसूर आपका यह था कि आप अपनी पार्टी को ही नहीं संभाल पाए..आपका कसूर था कि आपने किसान को धोखा दिया 10 दिन में 2 लाख का कर्जा माफ नहीं किया अन्य योजनाएं बंद कर दी...कसूर पूछ रहे हो आपको कांग्रेस के लोग ही आपको आपका कसूर बता देंगे।

व्यवस्था चाक-चौबंद रहने के निर्देश
हनुमान जयंती पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में छोटे-बड़े कार्यक्रम होते हैं सभी स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद रहने के निर्देश दिए हैं...

Advertisment

MP news Shivraj Singh kamal nath शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ Minister Narottam Mishra Madhya Pradesh Assembly Election mp assembly election एमपी विधानसभा चुनाव kamalnath age shivraj singh raised questions
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें