Advertisment

7 दिन पहले कहा- पद छोड़िए: OSD मांगा नहीं मिला, सामने आई नागर सिंह चौहान की नाराजगी की इनसाइड स्टोरी

Nagar Singh Chauhan Resign: 7 दिन पहले कहा- पद छोड़िए, OSD मांगा नहीं मिला, सामने आई नागर सिंह चौहान की नाराजगी की इनसाइड स्टोरी

author-image
Preetam Manjhi
7 दिन पहले कहा- पद छोड़िए: OSD मांगा नहीं मिला, सामने आई नागर सिंह चौहान की नाराजगी की इनसाइड स्टोरी

हाइलाइट्स

  • नागर की नाराजगी की इनसाइड स्टोरी!
  • 7 दिन पहले ही      मंत्री पद छोड़ने को कहा!
  • आज दिल्ली में होगी शाह-नड्डा से मुलाकात!
Advertisment

Nagar Singh Chauhan Resign: मध्य प्रदेश में 23 फीसदी आबादी आदिवासियों की है। ये पहली बार है जब आदिवासियों को नेतृत्व दिया गया है, लेकिन अब वन विभाग, जो आदिवासियों से बहुत जुड़ा हुआ है, उसे छीनकर कांग्रेस के एक नेता (राम निवास रावत) को दे दिया गया है।

ऐसे फैसले से मुझे नहीं लगता कि मुझे या पार्टी के कार्यकर्ताओं को कोई फायदा होने वाला है। मैं इस्तीफा दे दूंगा, क्योंकि मंत्री रहते हुए आदिवासी हितों की रक्षा नहीं कर पा रहा हूं। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के इस बयान ने बीते 24 घंटों से एमपी की सियासत में जमकर सुर्खियां बटोरी।

नागर की नाराजगी की इनसाइड स्टोरी!

वन एवं पर्यावरण मंत्रालय छीने जाने से नाराज नागरसिंह से वन विभाग लेकर रामनिवास को देने की स्क्रिप्ट एक हफ्ते पहले ही लिखी जा चुकी थी। बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो करीब एक हफ्ते पहले भोपाल में कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नागरसिंह से मुलाकात की थी।

Advertisment

सीएम ने नागर से की थी इस्तीफे की बात

सीएम ने उनसे कहा था कि- अब आपकी पत्नी रतलाम से सांसद बन गई हैं। आपको मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा, क्योंकि ऊपर यानी केंद्र से काफी दबाव है।

इस पर नागर सिंह चौहान ने कहा था कि मैं दिल्ली जाकर बात कर लूंगा, क्योंकि पत्नी के सांसद बनने के बाद मेरा करियर क्यों खराब किया जा रहा है?

मैं तो नहीं गया था पत्नी के लिए टिकट मांगने। मैंने तो ये भी कहा कहा था कि झाबुआ जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, पूर्व विधायक कलसिंह भाबर और दिलीपसिंह परमार में से किसी को भी टिकट दे दो।

Advertisment

नागर ने की थी वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा से मुलाकात

नागर इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा से भी मुलाकात की थी। नागरसिंह को वन एवं पर्यावरण विभाग मिलने के बाद बीजेपी ने उनकी पत्नी अनीता चौहान को लोकसभा चुनाव का टिकट दे दिया।

उन्होंने करीब तीन महीने तक अपनी पत्नी और पार्टी के लिए प्रचार किया। जैसे ही लोकसभा चुनाव खत्म हुए उन्हें अमरवाड़ा उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंप दी गई।

आज दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से करेंगे मुलाकात

अंदरखानों की मानें तो जब उन्होंने ओएसडी मांगा तो वो भी उन्हें नहीं दिया गया। अब नाराज, नागर आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्ढा से मुलाकात करेंगे। इसके बाद ही तय होगा की ये सियासी भूचाल थम पाएगा या नहीं?

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Nagar Singh Chauhan Resign: क्यों जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे मंत्री नागर सिंह चौहान, जानें पूरा मामला

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें