सुकमा। मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। मंत्री कवासी लखमा अचानक बाइक पर सवार होकर कोर्रापाड़ गांव के लिए निकल गए। इस दौरान उन्हें पैदल छोटा नाला भी पार करना पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद 7 किलोमीटर का सफर तय कर कोर्रापाड़ पहुंचे और अपना 30 साल पहले लिया गया कर्जा चुकाया।
बैल खरीदने लिया था कर्ज
मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि 30 साल पहले जब वो बैला धंधा करते थे। तो उस समय इस गांव के सोढ़ी देवा के पिता से एक बैला लिया था। उस समय मेरे पास 3 हजार रुपये कम थे. वो मैं नहीं दे पाया था. जब मैने चुनाव लड़ा और बैला धंधा बंद कर दिया।
कोर्रापाड़ गांव नक्सल प्रभावित इलाका
तो सोढ़ी के पिता ने ना कभी पैसे मांगे और ना ही मुझे याद रहा। लेकिन आज जब गांव पहुंचा और सोढ़ी देवा ने याद दिलाया तो मैने बचे हुए पैसे दिए और कर्ज मुक्त हो गया। आपको बतादें कि कोर्रापाड़ गांव नक्सल प्रभावित इलाका है। जहां शायद ही कोई मंत्री आज तक पहुंचा हो. मंत्री लखमा का ये अंदाज लोगों को खूब भा रहा है।
ग्रामीणों से बोले- सड़क बनेगी तो विकास होगा
सुकमा जिले के कोंटा ब्लाक का कोर्रापाड़ गांव जोकि घोर नक्सल प्रभावित है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा दुपहिया पर सवार होकर पहुंचे। आजादी के 76 सालों बाद पहली बार कोई मंत्री छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के गांवों में पहुंचे मंत्री कवासी लखमा दुपहिया पर सवार होकर कोंटा ब्लाक के धुर नक्सल प्रभावित कोर्रापाड, इलाके में पहुंचे। मंत्री लखमा इस दौरान कोर्रापाड ,पोलमपल्ली कांकेरलंका ,तोंगगुड़ा ,इत्तागुड़ा ,पुनपल्ली ,नेलगुड़ा डुब्बाटोटा क्षेत्रों का दौरा किया।
मंत्री लखमा ने सुनी लोगों की समस्याएं
मंत्री लखमा ने यहां के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। मंत्री लखमा ने कहा, सड़क बनने के बाद यहां बिजली, पानी, सरकारी योजनाएं आएगी। इससे यहां रोजगार बढ़ेंगे। हमारी सरकार इन इलाकों में विकास पहुंचाने का काम कर रही है। ताकि यहां के लोगों को मुलभूत सुविधाएं मिले सके।
ग्रामीणों की समस्याओं की ली जानकारी
मंत्री लखमा ने पेड़ के नीचे जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से फसल की जानकारी ली। साथ ही एक-एक करके उनकी समस्याएं से अवगत हुए।
ग्रामीणों की समस्या जानकर मंत्री ने आधिकारियों को निर्देश दिए। तत्काल कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निराकरण करें। ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने की सख्त हिदायत दी।मंत्री कवासी लखमा को अपने बीच पाकर ग्रामीण ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: ‘जब मैं नहीं रहूंगा तो बहुत याद आऊंगा, जानिए सीएम शिवराज क्यों हुए भावुक
सुकमा न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, मंत्री कवासी लखमा, कोर्रापाड़ गांव, कोंटा ब्लाक, Sukma News, Chhattisgarh News, Minister Kawasi Lakhma, Korrapad Village, Konta Block