/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Minister-Krishna-Gaur-AI-Photo-Controversy-statement-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
राज्य मंत्री कृष्णा गौर का AI को लेकर बयान
'किसी का चेहरा किसी के साथ लगाया जा रहा'
'मेरी फोटो के साथ भी हुआ है'
Krishna Gaur AI Photo Controversy: मध्यप्रदेश में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने AI के गलत इस्तेमाल को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। राज्य मंत्री गौर ने कहा कि AI का दुरुपयोग करने वालों का पर्दाफाश होना चाहिए।
कृष्णा गौर बोलीं- मेरी फोटो के साथ भी हुआ है
राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि राजनीति में मान मर्दन की गलत शुरुआत हुई है। मैं इसकी घोर निंदा करती हूं। किसी का चेहरा किसी के साथ लगाया जा रहा है। मेरी फोटो के साथ भी हुआ है। AI का जो लोग दुरुपयोग कर रहे हैं, उनका पर्दाफाश होना चाहिए।
राज्य मंत्री कृष्णा गौर के साथ ड्रग पैडलर की तस्वीर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/minister-krishna-gour.webp)
राज्य मंत्री कृष्णा गौर के साथ खड़े युवक की जगह ड्रग पैडलर की फोटो लगाकर वायरल की जा रही है। ये फोटो एडिटेड बताई जा रही है। फोटो में दिख रहा व्यक्ति ड्रग्स पैडलर आशू हसन बताया जाता है।
विधायक रामेश्वर शर्मा की फोटो से भी छेड़छाड़
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mla-rameshwar-sharma.webp)
राज्य मंत्री कृष्णा गौर के अलावा बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ भी ड्रग्स पैडलर आशू हसन की फोटो लगाकर वायरल की गई है।
ये खबर भी पढ़ें:एमपी में झमाझम बारिश से 22 जिले तरबतर, भोपाल के कोलार और कलियासोत बांध ओवरफ्लो, जानें मौसम का हाल
भोपाल सांसद आलोक शर्मा के वीडियो से छेड़छाड़
भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि AI और फोटोशॉप इमेज के जरिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। ड्रग्स और लव जिहाद कांड के आरोपों से घिरे मछली परिवार के सदस्य के साथ फोटो वायरल होने से नेता परेशान हैं। सांसद ने कहा कि मेरा एक वीडियो वायरल किया गया है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और हितानंद जी थे। मैंने 100 लीडर के नाम बताए कि इस प्रकार से भाजपा जीरो से लेकर आज यहां तक पहुंची है। सारे नाम डिलीट कर दिए। एक ही नाम को फोकस किया। यहां पर सिर किसी का, धड़ किसी का।
इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत पर एक और आरोप, दूसरी महिला से पैसे मांगने का ऑडियो वायरल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/कम-नहीं-हो-रही-‘डांसिंग-कॉप-की-मुश्किलें.webp)
Indore Dancing Cop Controversey: इंदौर के मशहूर “डांसिंग कॉप” रंजीत सिंह पर नए गंभीर आरोप सामने आए हैं। राधिका नाम की युवती ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो और चैट शेयर करते हुए दावा किया कि रंजीत ने दूसरी महिला से आर्थिक मदद मांगी थी। आरोपों के बीच उनकी तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें