Advertisment

राज्य मंत्री कृष्णा गौर बोलीं: राजनीति में मान मर्दन की गलत शुरुआत, AI का दुरुपयोग करने वालों का हो पर्दाफाश

Krishna Gaur AI Photo Controversy: मध्यप्रदेश में राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने AI के दुरुपयोग पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि किसी का चेहरा किसी के साथ लगाया जा रहा, मेरी फोटो के साथ भी हुआ है।

author-image
Rahul Garhwal
Minister Krishna Gaur AI Photo Controversy statement hindi news

हाइलाइट्स

  • राज्य मंत्री कृष्णा गौर का AI को लेकर बयान
  • 'किसी का चेहरा किसी के साथ लगाया जा रहा'
  • 'मेरी फोटो के साथ भी हुआ है'
Advertisment

Krishna Gaur AI Photo Controversy: मध्यप्रदेश में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने AI के गलत इस्तेमाल को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। राज्य मंत्री गौर ने कहा कि AI का दुरुपयोग करने वालों का पर्दाफाश होना चाहिए।

कृष्णा गौर बोलीं- मेरी फोटो के साथ भी हुआ है

राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि राजनीति में मान मर्दन की गलत शुरुआत हुई है। मैं इसकी घोर निंदा करती हूं। किसी का चेहरा किसी के साथ लगाया जा रहा है। मेरी फोटो के साथ भी हुआ है। AI का जो लोग दुरुपयोग कर रहे हैं, उनका पर्दाफाश होना चाहिए।

राज्य मंत्री कृष्णा गौर के साथ ड्रग पैडलर की तस्वीर

minister krishna gour

राज्य मंत्री कृष्णा गौर के साथ खड़े युवक की जगह ड्रग पैडलर की फोटो लगाकर वायरल की जा रही है। ये फोटो एडिटेड बताई जा रही है। फोटो में दिख रहा व्यक्ति ड्रग्स पैडलर आशू हसन बताया जाता है।

Advertisment

विधायक रामेश्वर शर्मा की फोटो से भी छेड़छाड़

mla rameshwar sharma

राज्य मंत्री कृष्णा गौर के अलावा बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ भी ड्रग्स पैडलर आशू हसन की फोटो लगाकर वायरल की गई है।

ये खबर भी पढ़ें:एमपी में झमाझम बारिश से 22 जिले तरबतर, भोपाल के कोलार और कलियासोत बांध ओवरफ्लो, जानें मौसम का हाल

भोपाल सांसद आलोक शर्मा के वीडियो से छेड़छाड़

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि AI और फोटोशॉप इमेज के जरिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। ड्रग्स और लव जिहाद कांड के आरोपों से घिरे मछली परिवार के सदस्य के साथ फोटो वायरल होने से नेता परेशान हैं। सांसद ने कहा कि मेरा एक वीडियो वायरल किया गया है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और हितानंद जी थे। मैंने 100 लीडर के नाम बताए कि इस प्रकार से भाजपा जीरो से लेकर आज यहां तक पहुंची है। सारे नाम डिलीट कर दिए। एक ही नाम को फोकस किया। यहां पर सिर किसी का, धड़ किसी का।

Advertisment

इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत पर एक और आरोप, दूसरी महिला से पैसे मांगने का ऑडियो वायरल

Indore Dancing Cop Controversey: इंदौर के मशहूर “डांसिंग कॉप” रंजीत सिंह पर नए गंभीर आरोप सामने आए हैं। राधिका नाम की युवती ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो और चैट शेयर करते हुए दावा किया कि रंजीत ने दूसरी महिला से आर्थिक मदद मांगी थी। आरोपों के बीच उनकी तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Minister Krishna Gaur Minister Krishna Gaur AI Photo Minister Krishna Gaur AI Photo Controversy Krishna Gaur AI Photo Minister Krishna Gaur statement Minister Krishna Gaur photo with criminal Krishna Gaur AI Photo hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें