Advertisment

इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के PA पर हमला:कैब ड्राइवर ने चाकू मारा, राइड कैंसल चार्ज मांगने पर विवाद, आरोपी अरेस्ट

Kailash Vijayvargiya PA Attack: इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के PA पर कैब ड्राइवर ने चाकू से हमला कर दिया। राइड कैंसिल करने का चार्ज मांगने की बात पर विवाद हुआ था।

author-image
Rahul Garhwal
Minister Kailash Vijayvargiya PA attack cab driver indore

हाइलाइट्स

  • इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के PA पर हमला
  • कैब ड्राइवर ने बहस के बाद मारा चाकू
  • राइड कैंसिल करने पर हुआ था विवाद
Advertisment

Kailash Vijayvargiya PA Attack: इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के PA पर कैब ड्राइवर ने चाकू से हमला कर दिया। साकेत नगर पलासिया इलाके में PA रवि विजयवर्गीय को चाकू मार दिया। कैब की राइड का कैंसिलेशन चार्ज को लेकर विवाद हुआ था और ड्राइवर ने अटैक कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

सामान को लेकर हुआ था विवाद

बीजेपी नेता रवि विजयवर्गीय के बेटे को बाहर जाना था इसलिए उन्होंने रेलवे स्टेशन के लिए कैब बुक की थी। कैब में सामान रखने की बात को लेकर बहस हुई। लगेज ज्यादा होने की वजह से ड्राइवर ने राइड के लिए मना कर दिया। इस पर रवि विजयवर्गीय ने ड्राइवर से कहा कि आप कैंसिल कर दो। ड्राइवर ने कैंसिलेशन के 50 रुपये मांगे। नहीं देने पर चाकू से पेट और पैर पर हमला कर दिया।

कैंसिलेशन चार्ज के 50 रुपये मांगने पर अड़ा था ड्राइवर

रवि विजयवर्गीय के बेटे के पास 3 बड़े बैग थे। कैब ड्राइवर ने राइड एक्सेप्ट करने से इनकार कर दिया। इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि मैं कैब कैंसिल करता हूं। आप वापस जाओ। कैब ड्राइवर ने बुकिंग कैंसिलेशन चार्ज 50 रुपये मांगे। इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि कैंसिलेशन चार्ज उनके अकाउंट से कटेगा। ड्राइवर को कैश नहीं देना पड़ता। इस बाद पर कैब ड्राइवर ने बहस की और पेट और पैर पर चाकू से वार किया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:पीड़ित के परिजन- आरोपियों ने 7 लाख में मामला रफा-दफा करने का ऑफर दिया था, इन्हें फांसी हो

रवि विजयवर्गीय अस्पताल में भर्ती, ड्राइवर अरेस्ट

हमले में घायल रवि विजयवर्गीय का अस्पताल में इलाज जारी है। कैब ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कैब ड्राइवर ने चाबी के छल्ले में लगे चाकू से हमला किया था। आरोपी का नाम शैलेंद्र है। वो छत्रीपुरा का रहने वाला है।

MP में मिड डे मील की रोटियों में बदबू: दतिया के सरकार स्कूल के बच्चों ने जनशिक्षक से की शिकायत, जांच के लिए भेजे सैंपल

Advertisment

MP Mid-Day Meal Complaint

MP Mid-Day Meal Complaint: मध्यप्रदेश के दतिया के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित सरकारी प्राथमिक स्कूल में निरीक्षण के दौरान मिड डे मील (Mid-Day Meal) में खराब आटे से बनी रोटियां मिलने की शिकायत आई। सोमवार, 28 अप्रैल को जनशिक्षक नीरज श्रीवास्तव ने बच्चों की शिकायत के बाद आटा, गेहूं और रोटियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने के निर्देश दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

indore minister kailash vijayvargiya Minister Kailash Vijayvargiya PA attack Cab driver attacks Minister PA in Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें