/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Minister-Kailash-Vijayvargiya-Mayor-Pushyamitra-Bhargava-MLA-indore.webp)
हाइलाइट्स
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान से राजनीतिक हलचल
महापौर पुष्यमित्र भार्गव को कहा विधायक
निगम के कार्यक्रम में महापौर को कई बार कहा विधायक
Kailash Vijayvargiya Mayor MLA: इंदौर में नगर निगम के जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के लिए कुछ ऐसा बोल दिया कि सभी लोग चौंक गए। उनकी बात से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। मंत्री कैलाश की बात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।
महापौर को कई बार विधायक कहकर किया संबोधित
मंच से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को कई बार विधायक कहा। उन्होंने कहा शहर के बहुत ही लोकप्रिय विधायक, विजनरी विधायक और टेक्नोफ्रेंड विधायक कह सकता हूं। जितनी भी नई टेक्नोलॉजी आती है सबसे पहले प्रधानमंत्री के पास आती है और उनके बाद किसी पास आती है तो महापौर के पास आती है। उस टेक्नोलॉजी का उपयोग करते ऐसे हमारे लोकप्रिय विधायक आदरणीय पुष्यमित्र भार्गव।
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग चौंके
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के महापौर को विधायक कहने पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग चौंक गए। उनके संबोधन के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई हैं। मंत्री विजयवर्गीय के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
[caption id="attachment_818317" align="alignnone" width="917"]
इंदौर में जल संवर्धन कार्यक्रम[/caption]
महापौर के बाद विधायक बनेंगे पुष्यमित्र भार्गव !
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद चर्चा तेज हो गई है कि महापौर के बाद पुष्यमित्र भार्गव को बीजेपी विधायक का उम्मीदवार बना सकती है। मंत्री विजयवर्गीय के बयान को इसी बात का संकेत माना जा रहा है।
महापौर बोले- 'इंदौर को जल संरक्षण में बनाना है नंबर-1'
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर को जल संरक्षण में भी नंबर वन बनाना है। हमारी भयावह जल स्थिति को देखते हुए हमें डर के साथ काम करना होगा। 300वीं अहिल्या शताब्दी के अवसर पर जनभागीदारी से 300 रिचार्ज सॉफ्ट लगाए जाएंगे। यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया इंदौर में 411 कुओं पर कार्य किया जाएगा। सभी बावड़ियों को पुनर्जीवित करने और हाइड्रोलॉजिकल सर्वे के जरिये नदियों में जल आवक सुनिश्चित करने का काम शुरू हो चुका है। ये प्रयास पूरी तरह जनसहयोग पर आधारित है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
विजय शाह के विवादित बयान पर पहली बार बोले CM मोहन यादव, मंत्री से इस्तीफा लेने पर ये कहा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Vijay-Shah-Controversy-Update-cm-mohan-yadav-comment.webp)
CM Mohan On Vijay Shah Controversy: कर्नल सोफिया कुरैशी पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर मोहन यादव सरकार एक्शन में है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अब मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम मोहन ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश का पूरा पालन किया है, आगे कोर्ट जो कहेगा उस लाइन पर हम चलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें