Advertisment

मंत्री ने बताया बीजेपी-कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में अंतर, 'कांग्रेस में जो मंच पर बैठता है, वो आखिरी दिन ही उतरता है'

author-image
Bansal News
मंत्री ने बताया बीजेपी-कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में अंतर, 'कांग्रेस में जो मंच पर बैठता है, वो आखिरी दिन ही उतरता है'

उज्जैन। उज्जैन में चले बीजेपी के दो दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बीजेपी और कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में अंतर बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रशिक्षण में अनुशासन नहीं होता, सिर्फ भाषण होता है और बीजेपी में भाषण तथ्यों पर आधारित होते हैं। उन्होंने कहा- कांग्रेस में जो मंच पर बैठता है, वो आखिरी दिन ही उतरता है पर बीजेपी में वरिष्ठ नेता भी भाषण के बाद मंच से नीचे बैठते है साथ ही कहा कि सीएम के भाषण में मन के भाव होते हैं।

Advertisment

विधायकों को दो टारगेट दिए
दो दिनी प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी ने विधायकों को दो टारगेट दिए हैं। पहला बूथ स्तर तक चुनाव की तैयारी और सभी समाजों को पार्टी से जोड़ना। इसके लिए उन्हें फार्मूले बताए गए। शिविर से यह भी संदेश दिया कि अब अगली पीढ़ी को तैयार करना है। यह संकेत दिए कि निकाय चुनाव में युवाओं को ज्यादा मौका दिया जाएगा। इसके लिए नवाचार की जरूरत है। शहर में शुक्रवार को प्रदेश की पूरी सरकार मौजूद थी।

कांग्रेस ने प्रशिक्षण शिवर को फ्लॉप बताया
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भाजपा के विधायक प्रशिक्षण शिवर को फ्लॉप बताया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा, महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाजपा का संगठन भले ही 126 विधायकों के आने का दावा कर रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि 50 से अधिक विधायकों ने इससे दूरी बनाई।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi Minister Govind Singh Rajput BJP Prashikshan Varg Ujjain bjp prashikshan varg ujjain news today minister govind singh rajput news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें