Advertisment

Dung Challenged Kamalnath: मंत्री डंग ने कमलनाथ को दिया चैलेंज, बोले इस बात का जवाब दें तो छोड़ दूंगा राजनीति

Dung Challenged Kamalnath: मंत्री डंग ने कमलनाथ को दिया चैलेंज, बोले इस बात का जवाब दें तो छोड़ दूंगा राजनीति minister-dung-gave-a-challenge-to-Kamal-Nath-said-if-he-answers-this-he-will-leave-politics

author-image
Bansal news
Dung Challenged Kamalnath: मंत्री डंग ने कमलनाथ को दिया चैलेंज, बोले इस बात का जवाब दें तो छोड़ दूंगा राजनीति

भोपाल। शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। डंग गुरुवार को आगर-मालवा के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधा। डंग ने कहा कि 15 महीने में कमलनाथ ने मुझे 15 सेकेंड का भी समय नहीं दिया है। ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ता का क्या भला होगा। मैं चैलेंज करता हूं कि कमलनाथ बताएं अगर उन्होंने मुझे 15 सेकेंड भी साथ बैठाया हो तो... मैं राजनीति छोड़ दूंगा। डंग ने कहा मैं दो बार का विधायक हूं इसके बाद भी कमलनाथ ने 15 महीने में एक बार भी बात नहीं की। ऊपर से कांग्रेस के आम कार्यकर्ता से मिलने का तो सवाल ही होता।

Advertisment

भाजपा में कार्यकर्ताओं को मिलता है सम्मान
हरदीप सिंह ने भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि यहां हर कार्यकर्ता को सम्मान मिलता है। बड़े नेता कार्यकर्ताओं के बीच रहते हैं। भाजपा में जब भी कोई काम होता है तो जय श्री राम का नारा लगाया जाता है। भाजपा में केवल राम की जय होती है। वहीं कांग्रेस में किसकी जय होती है सभी जानते हैं। डंग ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका संगठन कमजोर हो गया है और पतन की ओर है। कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं को समय नहीं देता। कांग्रेस न तो जनता का भला करती है न ही कार्यकर्ताओं का। इसीलिए कांग्रेस की स्थिति कमजोर है। कांतिलाल भूरिया के बयान को लेकर डंग ने कहा कि वह मीडिया में रहने के लिए बयान दे रहे हैं। उन्हें पता है कि राम मंदिर का पूरा चंदा बैंक में जमा हो रहा है। एक-एक पैसे का हिसाब है। उन्होंने खुद भी राम मंदिर में चंदा दिया है। उन्हें सब पता है।

Congress Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp Bhopal breaking news today news bhopal Congress party bjp rajneeti kamalnath Pcc chief kamalnath bayan bjp minister bjp party chhod dunga rajneeti hardeep singh dung minister dung
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें