Advertisment

मंत्री डॉ. शिवकुमार ने 16 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

मंत्री डॉ. शिवकुमार ने 16 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

author-image
News Bansal
मंत्री डॉ. शिवकुमार ने 16 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
Image source: cg dpr

रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने नगर पालिका परिषद गोबरानवापारा के डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सांस्कृतिक भवन में बैडमिंटन हॉल, इंडोर हाल, शेड, पेवर्स एवं अतरिक्त कक्ष का लोकार्पण और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होंने लगभग 16 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

Advertisment

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की बुनियाद रखी जा रही है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि एक साल पहले मेरे द्वारा जो घोषणा की गई थी आज वह गोबरा नवापारा में पूर्ण हो गई है। निश्चित ही इन कार्यों का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि इंडोर एवं बैडमिंटन हॉल से यहां के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। 15 करोड़ से अधिक के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से सफाई सुनिश्चित होगी।

उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए उनका विभाग सजग है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में हर सम्भव कोशिश होगी। मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि कोरोना काल में भी विकास के कार्य होते रहे, इसी का परिणाम है कि राज्य की योजनाओं और राज्य स्तर पर हुए अनेक कार्यों की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है। भारत सरकार द्वारा स्वच्छता, शहरी आवास सहित अन्य मामलों में छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि नगरीय निकायों को सरकार लगातार सहयोग कर रही है। निकायों को अपना राजस्व बढ़ाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।

मंत्री डॉ डहरिया ने क्षेत्र के गरीब और पात्र परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ देने का आग्रह किया। उन्होंने मोर मकान-मोर चिन्हारी, मोर मकान-मोर जमीन,राजीव आश्रय योजना अंतर्गत पट्टे,पेंशन सहित अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया और इसका लाभ गरीबों को देने की बात कही। उन्होंने रायपुर जिले में नवापारा राजिम की अलग पहचान होने की बात कही। मंत्री डहरिया ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स खेलकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

Advertisment

मंत्री डॉ डहरिया ने यहां 15 करोड़ 48 लाख के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन किया और 1 करोड़ 20 लाख के इंडोर हॉल, बैडमिंटन कोर्ट, 25 लाख रुपए के शेड,पेवर्स एवं अतरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। इस दौरान नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष चतुर जगत, सीएमओ राजेन्द्र कुमार पात्रे, पार्षद, एल्डरमैन एवं जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, नागरिकगण उपस्थित थे।

chattisgarh government chattisgarh dpr chattisgarh congress chattisgarh news in hindi chattisgarh assembly government of chattisgarh inaugurated development works Minister Dr. Shivkumar Rs. 16 crores
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें