Minister Brijmohan Agarwal: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा ऐलान किया है. जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ में राम-मंदिर उत्सव भव्य रूप में
मनाने का फैसला लिया है.
साथ ही 20 जनवरी को राजधानी में भव्य नृत्य नाटिका का आयोजन होगा.
राजधानी भगवान श्रीराम से लेगी प्रेरणा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउंड में 20 जनवरी को राजधानी में भव्य नृत्य नाटिका का आयोजन होगा. यह भव्य नृत्य नाटिका प्रभु श्री राम के नाम पर आयोजित होगा.
जिससे लोग प्रभु श्री राम के जीवन से प्रेरणा ले सकेंगे.
प्रदेश की भजन मंडलियों को मिलेगा प्रोत्साहन
प्रदेश में लगभग 6 हजार मानस मंडलियों को 5-5 हजार की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. राम उत्सव मनाने हर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन जाएगा.
साथ ही ब्रजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में भी भव्य एवं वृहद रूप में मनाने विभागीय स्तर पर निर्देश जारी किए हैं.
दो साल से बंद सरकारी स्कूल के गेट खुलवाए
छत्तीसगढ़ में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लगभग दो साल से बंद सरकारी स्कूल के गेट खुलवा दिया है.मंत्री ने बच्चियों के साथ मिलकर स्कूल का ताला खुलवाया है.
दरअसल मंत्री 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे.जहां उन्होंने 2 साल से बंद दानी गर्ल्स स्कूल का पिछला गेट स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ मिलकर गेट खोले.
संबंधित खबर:
मकर सक्रांति पर रेलवे ने फिर बढ़ाई मुश्किलें, छत्तीसगढ़ से चलने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द
बूढ़ा तालाब गार्डन के कारण बंद हुआ तालाब
बता दें पिछले दो साल से स्कूल का पिछला गेट बूढ़ातालाब गार्डन की वजह से बंद था.जिसको कल मंत्री ने बच्चियों के साथ जय श्री राम का नारा लगाकर गेट खोला.
पहले भी बच्चियां इस बंद गेट से सड़क शुरू करने की मांग कर चुकी हैं.जिसको देखते हुए मंत्री ने सड़क शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
संबंधित खबर:
चौपाटी को लेकर नाराज थी छात्राएं
स्कूल के पीछे वाला गेट लगभग 2 साल पहले बंद करवा दिया था. जिस वजह से दानी स्कूल, डिग्री गर्ल्स कॉलेज, काली बाड़ी स्कूल, एससी-एसटी हॉस्टल के विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इसके अलावा इस गेट से सड़क बनाने की वजह निगम वहां चौपाटी बनाने की तैयारी कर रही थी।
जिसको लेकर स्कूल की छात्राओं में नाराजगी थी और उन्होंने कई बार प्रदर्शन भी किया था।
ये भी पढ़ें:
मकर सक्रांति पर रेलवे ने फिर बढ़ाई मुश्किलें, छत्तीसगढ़ से चलने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द