मंत्री ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, कहा पिछड़ा वर्ग का नहीं चाहती कल्याण

मंत्री ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, कहा पिछड़ा वर्ग का नहीं चाहती कल्याण

भोपाल। चार इमली में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग का कल्याण नहीं चाहती, दिखावा करती है। कांग्रेस को धन्यवाद करना चाहिए जो काम उनकी सरकार ने नही किया वो हमारी सरकार ने किया। कांग्रेस ने क्यों नही आयोग बनाकर आंकड़े न्यायालय में पेश किये.. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग से जो डाटा आया है उससे पिछड़ा वर्ग की जानकारी मजबूती के साथ न्यायालय में पेश करेंगे । हम चाहते है OBC को आरक्षण मिले, उसमें कांग्रेस किंतु परंतु कर रही है।

देश में जब भी दंगे हुए कांग्रेस ने दंगे कराये

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है। मीडिया के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस को खरगोन की जनता ने आईना दिखाया। खरगोन की जनता ने कांग्रेस नेताओ को जवाब दिया। लोगों ने कहा आप ही दंगा कराते हो, आप ही दंगे की ट्रेनिंग देते हो। बाद में सांत्वना देने आते हो। कांग्रेस के दल को घुसने नहीं दिया। लोगो ने खरगोन में लोगों ने सीधा कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस दंगा कराती है और ये बात हम लोग पहले से भी कह रहे है। कांग्रेस का इतिहास दंगे का रहा है देश में जब भी दंगे हुए कांग्रेस ने दंगे कराए। मप्र में शांति न हो,भाई चारा न हो, मप्र की कानून व्यवस्था बिगड़े, विकास के काम न हो यह कांग्रेस चाहती है कल उसका सच सामने आ गया।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password