सागर। जिले में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच सियासी अदावत किसी से छुपी नहीं है। लेकिन एक ही पार्टी में आने और चुनावी साल में इनके दिल मिलने लगे हैं। सागर के एक आयोजन यही बानगी देखने को मिली, जिसमें दोनों नेता एक-दूसरे के गले मिलते देखे गए।
जाट समाज का सम्मान समारोह
सुरखी विधानसभा क्षेत्र में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत समाजों का सम्मान समारोह करते रहे हैं। रविवार को होटल रॉयल पैसेल में क्षत्रिय, कायस्थ, कपूर, ओसवाल और जाट समाज का सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह शामिल हुए, जिसमें वो अपने पुराने राग-द्वेष भुलाकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से गले भी मिल।
गोविंद सिंह की जीत का किया ऐलान
साथ ही अपने जातीय बंधुओं के बीच गोविंद सिंह की जीत का ऐलान भी कर दिया। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने में गोविंद सिंह राजपूत की अहम भूमिका रही है, इसलिए इस बार आप सभी को गोविंद सिंह को भारी मतों से विजयी बनाना है।
प्रांतीय अधिवेशन का हुआ आयोजन
सागर। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एक फिर से कर्मचारी एकजुट हुए हैं। इस मप्र के सभी कर्मचारियों को वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर सागर में आजाद अध्यापक संघ और सभी कर्मचारी संघों के तत्वावधान में प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया।
अधिवेशन में शामिल होने के लिए आजाद अध्यापक संघ की प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान भी सागर पहुंचीं। उन्होंने कार्यक्रम में मंच से अपनी मांगों को पूरा कराने की लड़ाई की शुरुआत शंखनाद कर की।
ये भी पढ़ें:
Chandrayaan-3: मिशन का ‘विक्रम’ लैंडर गया स्लीप मोड में, 22 सितंबर तक सक्रिय होने की उम्मीद
MP News: महिलाओं द्वारा संचालित देश का पहला टोल प्लाजा म.प्र. में यहां हुआ शुरू
IND vs NEP: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मिला मौका
सागर न्यूज मप्र न्यूज, मंत्री भूपेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह, सुरखी विधानसभा, पुरानी पेंशन, Sagar News MP News, Minister Bhupendra Singh, Transport Minister Govind Singh, Surkhi Assembly, old pension