Advertisment

मंत्री भार्गव ने डॉक्टर के लिए निकाला विज्ञापन, बोले- दो लाख रुपए के साथ दूंगा गाड़ी, कोई आए तो सही...

author-image
Bansal News
मंत्री भार्गव ने डॉक्टर के लिए निकाला विज्ञापन, बोले- दो लाख रुपए के साथ दूंगा गाड़ी, कोई आए तो सही...

भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में भी अब बेड्स फुल हो चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का टोटा होना लगा है। जहां मरीजों को ऑक्सीजन और बेड की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं मेडिकल स्टाफ भी कोरोना संक्रमण के कारण कमी से जूझ रहा है। ऐसे में मप्र सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने क्षेत्र गढ़ाकोटा में एक डॉक्टर की वेकेंसी निकाली है।

Advertisment

यहां के कोविड अस्पताल के लिए मंत्री भार्गव ने विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए उन्होंने ट्वीट भी किया है। भार्गव ने ट्वीट कर कहा कि तुरंत आवश्यकता है डॉक्टर एमडी. (मेडिसिन), कोविड सेंटर, गढ़ाकोटा, जिला सागर. वेतनमान 200000 (दो लाख) रुपए मासिक।

प्रदेश में बिगड़ीं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं...
इसके साथ भोजन एवं लग्जरी वाहन की संपूर्ण व्यवस्था मेरी ओर से रहेगी। बता दें कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गईं हैं। कई जगहों पर अस्पतालों में बेड भी फुल हो गए हैं। साथ ही कई अस्पतालों ने नए मरीजों को भर्ती करने से साफ मना कर दिया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 84957 हो गई है। साथ ही 9620 मरीज़ अस्पताल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

इंदौर में 2107, भोपाल में 1008, जबलपुर में 462, ग्वालियर में 714 मरीज़ कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश भर में 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मरीजों के 12384 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में 1781, भोपाल में 1739, जबलपुर में 803, ग्वालियर में 1190 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 75 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें