Anurag Statement on Sisodia : दिल्ली की राजनीति में सीबीआई के छापे के बाद से विपक्ष की कड़ी आलोचनाएं सामने आ रही है जहां पर मंत्री अनुराग ठाकुर के तेजतर्रार बयान सामने आते जा रहे है जहां पर आज उन्होने करारा तंज कसा है जिसमें मनीष सिसोदिया की नाम की स्पेलिंग बदल दी है।
जानें क्या बाले मंत्री ठाकुर
आपको बताते चले कि, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि, मनीष सिसोदिया जी ने तो अब अपने नाम की स्पेलिंग भी शायद बदल ली है। अब इनका अगला आ गया है M O N E Y SHH। वहीं पर आगे कहा कि, अगर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को रिटेल में अनुमति नहीं थी तो इस नीति के तहत क्यों अनुमति दी गई? कार्टेल कंपनियों को ठेका क्यों दिया गया? ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया गया या नहीं? यह आम आदमी पार्टी की सरकार रेवड़ी सरकार और बेवड़ी सरकार है।
अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वह वापस क्यों ली? आप की हालत ऐसी थी कि अगर चोरी को दाढ़ी में तिनका दिखा तो उसने बचने के लिए दाढ़ी मुंडवा ली वैसे ही मनीष सिसोदियो और अरविंद केजरीवाल जी को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा तो शराब नीति वापस ले ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर pic.twitter.com/7uDslPW4wt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2022
चोर की दाढ़ी में तिनका -मंत्री ठाकुर
आपको बताते चलें कि, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वह वापस क्यों ली? आप की हालत ऐसी थी कि अगर चोरी को दाढ़ी में तिनका दिखा तो उसने बचने के लिए दाढ़ी मुंडवा ली वैसे ही मनीष सिसोदियो और अरविंद केजरीवाल जी को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा तो शराब नीति वापस ले ली।