बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और शिकारपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल शर्मा के बेटे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर उसे लोगों को रुपये बांटते देखा जा सकता है।
मंत्री से 24 घंटे में स्पष्टीकरण की मांग
इसके बाद क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने मंत्री से 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने को कहा है। इस वीडियो में कथित रूप से शर्मा के बेटे कुश को अपनी कार से लोगों को 100-100 रुपये के नोट बांटते देखा जा सकता है और इस दौरान ढोल की आवाज सुनाई दे रही है। दावा किया गया है कि ढोल बजाने वाले लोग ये नोट ले रहे थे। निर्वाचन अधिकारी ने मंत्री को दिये नोटिस में कहा है कि उनके पार्टी कार्यकर्ता या अधिकारी इलाके में लोगों को नोट बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन लगता है। अधिकारी ने मंत्री से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है।