Advertisment

Minister Amit Shah: सुरक्षा में हुई बड़ी चूक ! काफिले के आगे TRS नेता ने लगाई अपनी कार, अब तक का दूसरा मामला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Minister Amit Shah) की सुरक्षा में चूक हुई है। जहां पर इस मामले में हैदराबाद में उनके काफिले के आगे TRS नेता ने अपनी कार लगा दी।

author-image
Bansal News
Minister Amit Shah: सुरक्षा में हुई बड़ी चूक ! काफिले के आगे TRS नेता ने लगाई अपनी कार, अब तक का दूसरा मामला

हैदराबाद। Minister Amit Shah इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Minister Amit Shah) की सुरक्षा में चूक हुई है। जहां पर इस मामले में हैदराबाद में उनके काफिले के आगे TRS नेता ने अपनी कार लगा दी। जिसे देखते हुए गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने इसे तुरंत हटवा दिया गया था।

Advertisment

जानें क्या थी पूरी घटना 

आपको बताते चलें कि, इस प्रकार की घटना में TRS नेता की पहचान गोसुला श्रीनिवास का नाम सामन आया है जिसमें घटना के बाद श्रीनिवास ने कहा कि कार काफिले के आगे अचानक रुक गई थी। जब तक मैं कुछ समझ पाता, तब तक गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसमें तोड़फोड़ की। मैं पुलिस अधिकारी से मिलूंगा और कार्रवाई करने के लिए कहूंगा। आपको बताते चलें कि, यह घटना 13 दिन के भीतर अमित शाह की सुरक्षा में चूक का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 4-5 सितंबर को महाराष्ट्र दौरे पर भी शाह की सुरक्षा में चूक हुई थी।

इस कार्यक्रम के लिए पहुंचे हैदराबाद

आपको बताते चलें कि, गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को हैदराबाद मुक्ति दिवस में भाग लेने के लिए तेलंगाना दौरे पर हैं। उन्होंने पहले दिन सिकंदराबाद आर्मी मैदान में रैली को संबोधित किया। शाह ने TRS पर निशाना साधते हुए कहा- भारत को तो आजादी 1947 में मिल गई थी।

Amit Shah Hyderabad amit shah news Amit Shah Cavalcade Amit shah in Hyderabad Amit Shah Security Lapse Security in Amit Shah Cavalcade Security Lapse in Amit Shah Cavalcade TRS Leader
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें