/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/शाह.jpg)
हैदराबाद। Minister Amit Shah इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Minister Amit Shah) की सुरक्षा में चूक हुई है। जहां पर इस मामले में हैदराबाद में उनके काफिले के आगे TRS नेता ने अपनी कार लगा दी। जिसे देखते हुए गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने इसे तुरंत हटवा दिया गया था।
जानें क्या थी पूरी घटना
आपको बताते चलें कि, इस प्रकार की घटना में TRS नेता की पहचान गोसुला श्रीनिवास का नाम सामन आया है जिसमें घटना के बाद श्रीनिवास ने कहा कि कार काफिले के आगे अचानक रुक गई थी। जब तक मैं कुछ समझ पाता, तब तक गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसमें तोड़फोड़ की। मैं पुलिस अधिकारी से मिलूंगा और कार्रवाई करने के लिए कहूंगा। आपको बताते चलें कि, यह घटना 13 दिन के भीतर अमित शाह की सुरक्षा में चूक का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 4-5 सितंबर को महाराष्ट्र दौरे पर भी शाह की सुरक्षा में चूक हुई थी।
इस कार्यक्रम के लिए पहुंचे हैदराबाद
आपको बताते चलें कि, गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को हैदराबाद मुक्ति दिवस में भाग लेने के लिए तेलंगाना दौरे पर हैं। उन्होंने पहले दिन सिकंदराबाद आर्मी मैदान में रैली को संबोधित किया। शाह ने TRS पर निशाना साधते हुए कहा- भारत को तो आजादी 1947 में मिल गई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें