Aaj Ka Mudda: चुनावी साल में छत्तीसगढ़ की सियासत में आरोपों की बौछार दिख रही है। कथित घोटालों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने भी है। इतना ही नहीं कथित चावल घोटाले पर शुरू हुई सियासी फाइट अब चैलेंज पर आ गई है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने रमन सिंह के आरोपों पर उन्हें चैलेंज दे दिया है।
यह भी पढ़ें… Mumbai: मुश्किल में पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े, करोड़ों के घूस मामले में CBI का बड़ा एक्शन
खाद्य मंत्री ने दिया रमन सिंह को चैलेंज
छत्तीसगढ़ में कथित चावल घोटाले को लेकर केंद्र ने जांच के लिए नई टीम बनाई तो खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने रमन सिंह को चैलेंज दे दिया। जाहिर है कि, रमन सिंह ने प्रदेश में कथित चावल घोटाले का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था। रमन ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। ये मुद्दा विधानसभा में भी जमकर गूंजा था लेकिन अब नई टीम बनने के बाद अमरजीत चैलेंज दे रहे हैं कि, जांच में गड़बड़ी निकला तो वो इस्तीफा दे देंगे।
बीजेपी तो कांग्रेस सरकार पर केंद्रीय पुल के चावल को बांटने में घोटाले के आरोप लगा रही है। ये आरोप भी कोई छोटा नहीं है। करीब पांच हजार करोड़ के घोटाले का आरोप बीजेपी मढ़ रही है। हालांकि, अमरजीत के चैलेंज पर बीजेपी ने भी पलटवार किया।
इस साल छत्तीसगढ़ में भी चुनाव होने है। ऐसे में भ्रष्टाचार और घोटाले के मुद्दों पर प्रदेश की सियासत तप रही है। ED, इनकम टैक्स के बाद केंद्रीय खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्रालय ने जांच के लिए टीम गठित की है जो चावल घोटाले की जांच करेगी। हालांकि, अमरजीत भगत के चैलेंज ने इस मुद्दे को और गरमा दिया है और विधानसभा चुनाव तक कथित चावल घोटाले का मुद्दा अभी थमने वाला नहीं है।