Suresh Prabhu In G-20: खनन बहाली के मुद्दे पर सहानुभूतिपूर्ण तरीके से विचार करने की जरूरत

पणजी, 29 दिसम्बर (भाषा) ‘जी-20’ और ‘जी-7’ में भारत के पक्ष को मजबूती के साथ रखने वाले सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) ने गोवा में खनन उद्योग पर निर्भर परिवारों से मुलाकात करने के बाद कहा कि तटीय राज्य में खनन बहाली की मांग पर सहानुभूतिपूर्ण तरीके से विचार करना चाहिए।
प्रभु ने पणजी (Panaji) में सोमवार को पत्रकारों से कहा कि खनन मुद्दे के दो पहलू हैं। पहला उस पर निर्भर कर्मचारी और दूसरा खदान के मालिकों से जुड़ा है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री (Former Central Minister) ने कहा, ‘‘ खनन मुद्दे से सहानुभूतिपूर्ण तरीके से निपटा जाना चाहिए। हमें यह देखना होगा कि खनन उद्योग पर निर्भर लोगों के लिए इस मुद्दे को कैसे सुलझाया जाए।’’
उच्चतम न्यायालय द्वारा 2018 में वास्को शहर में 88 खनन पट्टे रद्द करने के बाद बेरोजगार हुए लोगों के परिवारों से सोमवार को प्रभु ने मुलाकात की थी।
उन्होंने कहा, ‘‘ खनन उद्योग पर निर्भर परिवारों की स्थिति बेहद खराब है।’’
इससे पहले, प्रभु ने खनन गतिविधि को फिर से शुरू करने के लिए गोवा के प्रतिनिधिमंडलों के साथ नई दिल्ली में कई केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी की थी।
भाषा निहारिका नरेश
नरेश