/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/NRLd7UYG-bansal-news.webp)
Washing Machine From Old Bucket
Portable Washing Machine From Old Bucket DIY: यदि आप घर से दूर दूसरे शहर में रहते हैं और रोज अपने कपड़े धो-धोकर परेशान हो चुके हैं, तो आपको इस झंझट से छुटकारा मिल सकता है।
इसके लिए आपको केवल एक बाल्टी और एक छोटे से डिवाइस की जरूरत है, इतने में आपका काम हो जाएगा। जानिए कैसे आपके घर पर ही अपने लिए एक पोर्टेबल वॉशिंग मशीन बना सकते हैं।
पुरानी बाल्टी से ऐसे बनाएं वॉशिंग मशीन
[caption id="attachment_864282" align="alignnone" width="952"]
Mini Bucket Washing Machine[/caption]
पोर्टेबल वाशिंग मशीन (How to make washine machine at home) बनाने के लिए आपको केवल एक बाल्टी और एक Mini Bucket Washing Machine नाम का डिवाइस की जरूरत है। ये एक मिनी इलेक्ट्रानिक डिवाइस है, जो बाल्टी में फिट हो जाता है और उसे वॉशिंग मशीन में बदल देता है। बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon पर ये डिवाइस आसानी से मिल जाएगा।
कैसे काम करता है ये डिवाइस?
इस मशीन में एक मिनी कॉपर मोटर लगी है। जैसे ही इस डिवाइस को आप बाल्टी में डालके चालू करेंगे ये डिवाइस पानी में पड़े कपड़ों को घुमाने लगता है, जिससे कपड़ों की सारी गंदगी निकल जाती है और वे साफ हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें- Kitchen Cockroach Removal: बारिश में सिर्फ 5 रुपए में भागेंगे कॉकरोच, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, तुरंत मिलेगा छुटकारा
कैसे करें इस्तेमाल?
[caption id="attachment_864283" align="alignnone" width="959"]
Mini Bucket Washing Machine[/caption]
- एक प्लास्टिक की बाल्टी लें
- उसमें पानी भरें और डिटर्जेंट डालें
- Mini Bucket Washing Machineडिवाइस को बाल्टी में रखें और प्लग में इसका तार लगाएं
- मोटर चालू होती ही ये डिवाइस कपड़ों को घुमाना शुरू कर देगा।
- 10-15 मिनट में कपड़े धुल जाएंगे
- इन्हें निकाल लें और सूखने डाल दे।कितना है Mini Bucket Washing Machine का प्राइस?
- इस Mini Bucket Washing Machine की कीमत लगभग 2 हजार रुपये है। अलग-अलग वेबसाइट पर इसकी कीमत अलग होगी।
कहां मिलेगा Mini Bucket Washing Machine?
यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों ने मचाई खलबली, 1 लाख के पार पंहुचे रेट, चांदी भी तोड़ रही सारे रिकार्ड
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें