Advertisment

Mimi Choi Makeup : पूरा चकरा जाएगा आपका दिमाग ! मेकअप आर्टिस्ट की कलाकृतियों का क्या आपने देखा कमाल , वायरल

ऐसे ही सोशल मीडिया पर इन दिनों मेकअप आर्टिस्ट मिमी चोई की धूम मची हुई है जो जिसके मेकअप को देख आपका दिमाग काम करना बंद कर दे।

author-image
Bansal News
Mimi Choi Makeup : पूरा चकरा जाएगा आपका दिमाग ! मेकअप आर्टिस्ट की कलाकृतियों का क्या आपने देखा कमाल , वायरल

Mimi Choi Makeup: दुनिया में तरह-तरह के मेकअप और लोगों को मेकअप करना काफी पसंद होता है कोई शौक से करता है तो किसी के लिए यह एक पेशा होता है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर इन दिनों मेकअप आर्टिस्ट मिमी चोई की धूम मची हुई है जो जिसके मेकअप को देख आपका दिमाग काम करना बंद कर दे।

Advertisment

मेकअप टैलेंट का कमाल बेमिसाल

आपको बताते चलें कि, मिमी चोई (Mimi Choi) एक ऐसी कलाकार हैं जो अपने मेकअप टैलेंट से सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. कनाडा की रहने वाली यह कलाकार अपने दर्शकों को आकर्षित करने वाले आकर्षक ऑप्टिकल भ्रम उत्पन्न करने के लिए मेकअप का उपयोग करती है। जहां पर अपने सोशल मीडिया हैंडल के अनुसार, चोई भ्रम पैदा करने के लिए अपने चेहरे और शरीर को कैनवास के रूप में इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने राक्षस चेहरे, एक कार्निवल सवारी, एक एक्वेरियम और बहुत कुछ बनाया है, जिसे उसके इंस्टाग्राम हैंडल पर देखा जा सकता है.

[video width="480" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/qx7UtPEQjCywFyv1.mp4"][/video]

ImageImage

यूजर्स ने किए ढेरो कमेंट

यहां पर मेकअप के टैलेंट को देख एक यूजर ने कहा, "यह बहुत अजीब लेकिन प्रभावशाली है." एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, "बहुत बढ़िया, दिमाग उड़ाने वाला, कलात्मक, इसे प्यार करो." एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "वह जानलेवा टैटू बनवाती थी." एक यूजर ने कहा, "वह इसे दूसरे स्तर पर ले गई है।

Advertisment

Viral Video trending video Artwork Make Up Artist Make Up Artist Creates Realistic Artwork Make Up Artist Creates Realistic Artwork On Body Realistic Artwork
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें