Advertisment

Milkipur Bypoll Result: मिल्कीपुर में बीजेपी का तगड़ा कमबैक,ले लिया अयोध्या की हार की बदला, अवधेष प्रसाद के सूख गए आंसू

Milkipur Bypoll Result: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को बड़े अंतर से हरा दिया है।

author-image
Bansal news
Milkipur Bypoll Result: मिल्कीपुर में बीजेपी का तगड़ा कमबैक,ले लिया अयोध्या की हार की बदला, अवधेष प्रसाद के सूख गए आंसू

Milkipur Bypoll Result: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को बड़े अंतर से हरा दिया है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 62,639 मतों से करारी शिकस्त दी है। 30वें और अंतिम राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी को एक लाख 45 हजार 893 मत मिले जबकि सपा प्रत्याशी को 84 हजार 254 वोट मिले। इस तरह भाजपा प्रत्याशी की 61 हजार 639 मतों से बड़ी जीत हुई।

Advertisment

सीएम योगी ने दी जीत की बधाई

इसी सिलसिले में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की "ऐतिहासिक जीत" के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए सीएम ने कहा कि यह जीत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली 'डबल इंजन वाली भाजपा सरकार' तथा सेवा, सुरक्षा व सुशासन को समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों में आम जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक है।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1888169428178931834

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1888163722751037565

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1888163236492792210

हार नहीं पचा पा रहे है अखिलेश यादव

सपा का अयोध्या जैसा जादू मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में नहीं चल पाया। अखिलेश यादव ने भाजपा पर चुनाव जीतने के लिए चुनावी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा, "लोकसभा चुनाव में अयोध्या में पीडीए की सच्ची जीत मिल्कीपुर विधानसभा में उनकी झूठी जीत से कई गुना बड़ी है और हमेशा रहेगी। एक्स पर एक पोस्ट में यादव ने यह भी कहा, "भाजपा वोटों के आधार पर पीडीए की बढ़ती ताकत का सामना नहीं कर सकती, इसलिए वह चुनावी मशीनरी का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है।

"इस तरह की चुनावी धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए अधिकारियों की जिस स्तर की हेराफेरी की जरूरत होती है, वह एक विधानसभा क्षेत्र में संभव हो सकती है, लेकिन यह 'चार सौ बीस' (जाहिर तौर पर धोखाधड़ी का जिक्र) 403 विधानसभा क्षेत्रों में काम नहीं करेगी। भाजपा के सदस्य भी यह जानते हैं, इसलिए भाजपा के सदस्यों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव स्थगित कर दिया।

Advertisment

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1888134376942416180

नहीं काम आए अवधेश प्रसाद के आंसू

फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद रविवार को अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़े थे। वे बलात्कार और हत्या के मामले पर बोलते हुए वह अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। पीड़िता के परिजनों से मुलाकात को याद करते हुए प्रसाद फूट-फूट कर रोने लगे। मगर उनका रोना काम नहीं आया है। वधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को 60 हजार से अधिक वोटों से हराकर सूद समेत हिसाब बराबर किया है। न सिर्फ हिसाब बराबर किया बल्कि लोकसभा चुनाव में मिली हार का कलंक भी धो डाला।

bjp Milkipur Bypoll Result milkipur upchunav rsult faizabad mp awdhesh prasad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें