Advertisment

Milkipur Bypoll 2025: कड़ी सुरक्षा के बीच मिल्कीपुर में मतदान जारी, सपा ने कई बूथों पर लगाया ईवीएम खराब होने का आरोप

Milkipur Bypoll 2025: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है।

author-image
Bansal news
Milkipur Bypoll 2025: कड़ी सुरक्षा के बीच मिल्कीपुर में मतदान जारी, सपा ने कई बूथों पर लगाया ईवीएम खराब होने का आरोप

Milkipur Bypoll 2025: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है।  मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के 414 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। 10 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। 

Advertisment

मिल्कीपुर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, जिले की सीमाएं सील

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए जिले की सीमाएं सील की गई हैं। खासतौर से मिल्कीपुर से जुड़े इलाके के 17 बॉर्डर बैरियर पर सख्त सुरक्षा के इंतजाम हैं। विधानसभा क्षेत्र के अंदर अलग-अलग स्थानों पर 10 पुलिस बैरियर बनाए गए हैं, जहां वाहनों की चेकिंग जारी है।

सपा प्रत्याशी ने लगाए आरोप 

मिल्कीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कहा, "समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डाले जा रहे हैं लेकिन यहां कुछ अराजक तत्व हैं जो मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं और उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं और यहां का पुलिस प्रशासन भी दबाव बना रहा है कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट न डाले जाएं। 
उन्होंने आगे कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं, हर बूथ पर हमारे पोलिंग एजेंट हैं लेकिन हमें कुछ जगहों से सूचना मिल रही है कि एजेंटों को बाहर रखा जा रहा है और मतदाताओं को प्रशासन द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है। मुझे घाटमपुर, शिवनाथपुर, कुमारगंज से शिकायत मिली है।

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025

व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं'-कमिश्नर गौरव दयाल 

कमिश्नर गौरव दयाल ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं... हम हर जगह जांच कर रहे हैं। कहीं कोई समस्या नहीं है, हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisment
विधानसभा क्षेत्र को 17 क्लस्टर में बांटा

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 414 बूथों पर मतदान हो रहा है। शांतिपूर्ण मंदान के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र को 17 क्लस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक क्लस्टर में एक निरीक्षक समेत छह-सात पुलिसकर्मियों की टीम मुस्तैद है।

milkipur by election Milkipur Election; Milkipur Election Live Milkipur Election Voting Live Uttar Pradesh Assembly Election 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें