Milk Testing kit: ‘मिलावट से मुक्ति अभियान’ के तहत अब सांची पार्लर पर होगी दूध की टेस्टिंग

भोपाल। पांच मार्च को मध्यप्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्म दिवस था। इस मौके पर एमपी स्टेट कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड ने पूरे प्रदेश में “मिलावट से मुक्ति अभियान” के तहत 1600 साँची मिल्क पार्लर पर दूध टेस्टिंग की सुविधा का शुभारंभ किया।
सभी साँची पार्लर्स पर दूध में मिलावट है या नहीं इसकी जाँच के लिए टेस्टिंग किट मुहैया की गई हैं। इस टेस्टिंग किट में यूरिया, डिटर्जेन्ट/साबुन, मालटोज, ग्लूकोस, सुक्रोज की जाँच करने के लिए स्ट्रिप भी दी गई हैं। इस किट के जरिए उपभोक्ता दूध में मिलावट की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
विदिशा में साँची पार्लर पर अभियान का शुभारंभ सहकारिता आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएँ एवं प्रबंध संचालक, एमपी स्टेट कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड संजय गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक, प्रबंध संचालक, जिला सहकारी बैंक विदिशा विनय प्रताप सिंह और विदिशा नगर के नागरिक उपस्थित रहे। आर.पी.एस. तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, भोपाल सह दुग्ध संघ मर्यादित ने आभार व्यक्त किया।
0 Comments