Advertisment

Milk Price Hike in Punjab: जन्माष्टमी से पहले आम जनता को लगेगा झटका, 59 रुपये का दूध अब मिलेगा इतने रूपए में...

रक्षाबंधन के बाद अब जन्माष्टमी पर पंजाब की आम जनता को बड़ा झटका लगा है जहां पर वेरका ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

author-image
Bansal News
Milk Price Hike in Punjab: जन्माष्टमी से पहले आम जनता को लगेगा झटका, 59 रुपये का दूध अब मिलेगा इतने रूपए में...

Milk Price Hike in Punjab: रक्षाबंधन के बाद अब जन्माष्टमी पर पंजाब की आम जनता को बड़ा झटका लगा है जहां पर वेरका ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा है कि, ये नए दाम 19 अगस्त से प्रभावी हो जाएगी।

Advertisment

जानें कितने रूपए बढ़ गया दाम

आपको बताते चलें कि, यहां पर वेरका का दूध पहले फुल क्रीम का 59 रुपये का था अब यह 61 रुपये का मिलेगा. स्टेंडरड मिल्क प्रति लीटर 55 रुपये का मिलेगा, इसके साथ ही टोंड मिल्‍क 51 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. गाय का दूध 1.5 लीटर 72 रुपये का मिलेगा। आपको बताते चलें कि, पंजाब के चंडीगढ, पंचकुला, कालका में दूध के दाम की नई कीमते बदलने वाली है।

अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम

आपको बताते चलें कि, हाल ही में अमूल और मदर डेयरी कंपनी ने दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की है। जहां पर बुधवार 17 अगस्त से अपने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. दूध में की गई इस वृद्धि के पीछे उन्होंने उत्पादन लागत बढ़ने का कारण बताया था. अमूल और मदर डेयरी ने पिछले लगभग छह माह में दूध के दाम दूसरी बार बढ़ोतरी की है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें