Advertisment

Milk Price Hike: यहां 3 रुपये प्रति लीटर के साथ बढ़ गए दूध-दही के दाम ! जानिए अब कितने हो गए दाम

author-image
Bansal News
Milk Price Hike: यहां 3 रुपये प्रति लीटर के साथ बढ़ गए दूध-दही के दाम ! जानिए अब कितने हो गए दाम

कर्नाटकMilk Price Hike इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आम आदमी पर मंहगाई का असर छाया हुआ है वहीं पर कर्नाटक में सोमवार (14 नवंबर) की मध्यरात्रि से कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने दूध और दही के दामों मे 3 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है।

Advertisment

37 रूपए से 40 रूपए हुई दूध की कीमत

आपको बताते चलें कि, दूध की कीमत प्रति लीटर 37 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दी गई है, जबकि दही की कीमत अब 45 रुपये से बढ़ाकर 48 रुपये कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद स्पेशल दूध की कीमत अब प्रति लीटर 43 रुपये से बढ़कर 46 रुपये हो गई है, जबकि शुभम दूध की कीमत 46 रुपये और समृद्धि दूध की कीमत 51 रुपये होगी। बता दें कि किसान लंबे समय से दूध की कीमतों में वृद्धि की मांग कर रहे थे।

महंगाई का खाद्य पदार्थों पर असर

आपको बताते चलें कि, महंगाई का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है जहां पर खाद्य पदार्थों के महंगा होने से खुदरा महंगाई सितंबर में बढ़कर 7.41 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई थी। जबकि अगस्त में महंगाई की दर 7 प्रतिशत और इससे पहले जुलाई में घटकर 6.7 प्रतिशत पर आ गई थी।

inflation महंगाई कर्नाटक Karnataka कर्नाटक सरकार milk price rising inflation government of karnataka milk price in karnataka कर्नाटक में दूध के दाम दूध के दाम बढ़ती हुई महंगाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें