Milk Price Hike: दिल्ली में बीते दिनों अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। वहीं अब दिल्ली के बाद यूपी में दूध की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। यूपी में पराग दूध की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। यहां मंगलवार से पराग दूध के दाम दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में दिपावली से पहले लोगों को महंगाई का झटका लगा है। अब राज्य में मंगलवार से पराग दूध की कीमत में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। इस बढ़ोतरी के बाद फुल क्रीम वाले एक लीटर पराग दूधन की कीमत 61 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 63 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। इसी तरह अब पराग की मिठाइयों के दाम में भी मंगलवार से बढ़ोतरी हो रही है।
क्यों हुई बढ़ोतरी?
पराग के महाप्रबंधक ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उत्पादन की लागत में बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से पराग गोल्ड के दाम बढ़ाने का फैसला किया गया है। हालांकि अन्य किसी भी ब्रांड के दूध की कीमत में कोई बदलाव या बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं पराग के देशी घी और मिठाइयों की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। पराग दूध की बनी मिठाइयां पहले 400 रुपए प्रति किलो मिल रही थी। अब इसके दाम में 100 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है।
पराग की मिठाइयों की कीमत अब 500 रुपए प्रति किलो हो गई है। जबकि पराग रसगुल्ला की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बताया जाता है कि रसगुल्ला के मुकाबले पेड़ा, बेसन लड्डू, कलाकंद, गुलाब जामून और मिक्स मिठाइयों की मांग ज्यादा है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली में अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। यहां भी दूध की कीमत में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।