Advertisment

Milk Price Hike : आम आदमी को बड़ा झटका, फिर बढ़े दूध के दाम, एक लीटर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

Milk Price Hike : आम आदमी को बड़ा झटका, फिर बढ़े दूध के दाम, एक लीटर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए milk-price-hike-a-big-blow-to-the-common-man-then-the-price-of-milk-increased-so-much-money-will-have-to-be-paid-for-one-liter-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Milk Price Hike : आम आदमी को बड़ा झटका, फिर बढ़े दूध के दाम, एक लीटर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

इंदौर। शहर में आम आदमी को Milk Price Hike महंगाई का बउ़ा झटका लगा है। यहां के MP BREAKING NEWS  दूध विक्रेता संघ द्वारा MP HINDI NEWS दूध की कीमतों में 4 रूपए HINDI NEWS प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। इतना हीं इसी के साथ अब दूध से संबंधित अन्य उत्पादों की कीमतें में भी बढ़ोत्तरी हो जाएगी। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। संघ की मानें तो भारी बारिश और पशुओं का आहार बढ़ने के कारण ये कदम उठाया गया है।

Advertisment

अब मिलेगा इतने का -
इंदौर के दूध विक्रेता संघ ने खुले दूध के दामों में इजाफा कर दिया है। संघ ने 4 रुपए प्रतिलीटर दूध की कीमत बढ़ाई है। दूध विक्रेता संघ के इस फैसले के बाद 1 लीटर दूध की कीमत 50 रुपए से बढ़कर 54 रुपए हो गई है। वहीं 54 रुपए प्रतिलीटर वाला दूध 58 रुपए में मिलेगा। पशु आहार और दुधारू पशुओं की कीमतों में बढ़ोतरी को इसका कारण बताया गया है। बढ़ी हुई कीमतें 1 सितंबर यानी आज से लागू हो गई हैं।

बीते महीने पैक्ट्ड मिल्क के बढ़े थे दाम -
आपको बता दें बीते महीने अमूल और सांची ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया था। सांची ने एक लीटर की कीमत में 2 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी। जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि खुले दूध की कीमतों में भी इजाफा किया जा सकता है। आपको बता दें दूध के दाम बढ़ने के बाद दूध से बनी चीजें जैसे दही, पनीर, रबड़ी आदि में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है।

hindi news madhya pradesh inflation indore madhya pradesh news Indore News milk price hike Indore News hindi Indore Updates: ganesh chaturthi 2022 indore live updates Milk Rate In Indore rishi panchami
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें