Advertisment

Milk Price Hike 2025: छत्तीसगढ़ में किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमत बढ़ी, 1 अक्टूबर से लागू होगी नई दरें

Milk Price Hike 2025: छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में 1 अक्टूबर से प्रति लीटर 1.5 से 2 रुपए तक बढ़ोतरी की घोषणा की है।

author-image
Shashank Kumar
CG Milk Price Hike 2025

CG Milk Price Hike 2025

हाइलाइट्स 

  • किसानों से दूध की खरीद दरों में बढ़ोतरी
  • देवभोग दूध की कीमत स्थिर रहेगी
  • सरकारी विभागों के लिए दूध खरीद अनिवार्य
Advertisment

Milk Price Hike 2025: छत्तीसगढ़ के दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के दुग्ध महासंघ (Dairy Federation) ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध के रेट में प्रति लीटर डेढ़ से दो रुपए की बढ़ोतरी का बड़ा फैसला लिया है। यह नई दरें 1 अक्टूबर 2025 से पूरे प्रदेश में लागू कर दी जाएंगी। दिसंबर 2024 में एनडीडीबी (NDDB) के मर्जर के बाद यह दुग्ध महासंघ का पहला महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है, जो किसानों को बेहतर लाभ देने के साथ ही दूध उत्पादन को भी बढ़ावा देगा।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1972919452791685496

दूध की खरीद दरों में बढ़ोतरी

नई कीमतों के अनुसार, दुग्ध उत्पादक किसानों से दूध की खरीद कीमत 35.04 रुपए प्रति लीटर से लेकर 45.55 रुपए प्रति लीटर तक होगी, जो दूध में फैट (Fat Content) और एसएनएफ (SNF – Solid-Not-Fat) के आधार पर निर्धारित की गई है। इस निर्णय से किसानों को दूध की उचित कीमत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। इसके पहले किसानों से दूध की खरीद 280 रुपए प्रति किलोग्राम कुल ठोस पदार्थ (Total Solid Content) के आधार पर की जा रही थी, जिसे अब बढ़ाकर 292 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। यह वृद्धि किसानों के हित में बड़ी राहत साबित होगी और दूध उत्पादन में भी इजाफा होगा।

[caption id="attachment_905335" align="alignnone" width="1106"]CG Milk Price Hike 2025 CG Milk Price Hike 2025[/caption]

Advertisment

देवभोग दूध की कीमत स्थिर रहेगी

हालांकि, इस बढ़ी हुई खरीद कीमत का असर बाजार में बिकने वाले पैकेट वाले देवभोग दूध (Devbhog Milk Price) की कीमतों पर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने साफ किया है कि उपभोक्ताओं को दूध की खरीद कीमतों में कोई वृद्धि नहीं दिखाई देगी और पैक किए गए दूध की कीमतें यथावत रहेंगी। यह कदम उपभोक्ताओं और किसानों दोनों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है।

CG Milk Price Hike 2025

सरकारी विभागों के लिए खरीदी अनिवार्य

दुग्ध महासंघ ने देवभोग दूध की गिरती बिक्री को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त किए हैं कि सभी सरकारी विभाग, निगम, मंडल और उपक्रम जरूरत के अनुसार बिना किसी निविदा प्रक्रिया के दूध की खरीद करें। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने पहले ही दो साल पहले सभी विभागाध्यक्षों और सचिवों को इस संबंध में पत्र जारी कर सरकारी खरीदी को अनिवार्य कर दिया था। इससे दूध की बिक्री बढ़ेगी और किसानों को भी फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:  CG High Court: श्मशान घाटों की बदहाली पर हाईकोर्ट की सख्ती, अंतिम विदाई का सम्मान जरूरी, राज्य सरकार को सुधार के निर्देश

Advertisment

किसानों को मिलेगा उचित लाभ

एनडीडीबी के एमडी, सेकत सामंता ने कहा है कि किसानों को दूध का उचित मूल्य मिलना और उन्हें दुग्ध महासंघ के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना हमारी प्राथमिकता है। इस नई दरों के लागू होने से उम्मीद है कि किसानों की आमदनी में सुधार होगा और वे अधिक दूध उत्पादन कर सकेंगे। यह निर्णय छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

ये भी पढ़ें:  CG Congress Vs ED: ईडी के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप, रायपुर कांग्रेस नेता ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई शिकायत

Milk Price Hike 2025 Dairy Federation price hike milk purchase rate increase NDDB merger farmer milk price Devbhog milk price milk purchase government orders milk fat SNF price Chhattisgarh dairy news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें