Advertisment

Milk Price Hike: 1 लीटर दूध की कीमत हुई कितनी ? 6 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी

author-image
Bansal News
Milk Price Hike: 1 लीटर दूध की कीमत हुई कितनी ? 6 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी

तिरूवनंतपुरम।  Milk Price Hike केरल की सबसे बड़ी डेयरी सहकारी मिल्मा ने अगले महीने से दूध की कीमत में 6 रुपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है। केरल सहकारी दुग्ध विपणन संघ (केसीएमएमएफ) के अध्यक्ष के एस मणि ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

Advertisment

डेयरी किसानों की वजह से लिया फैसला

मणि ने कहा कि लागत में लगातार वृद्धि और डेयरी किसानों की आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए ऐसा करने का निर्णय किया गया है । मिल्मा ने इससे पहले तीन साल पूर्व 2019 में दूध की कीमतों में चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। मणि के हवाले से जारी यहां बयान में कहा गया है कि उस समय अतिरिक्त राशि का 83.75 प्रतिशत (3.35 रुपये) किसानों को मिला ।

5 हजार रूपए किसानों को मिलेगे

उन्होंने कहा, ‘‘यह अनुपात इस बार भी जारी रहेगा। अर्थात, छह रुपये में से 5.025 रुपये किसानों को मिलेंगे ।’’ इससे पहले मिल्मा ने विशेषज्ञों की एक समिति गठित की थी, जिसने पिछले सप्ताह अपनी सिफारिश में कहा था कि किसानों को प्रति लीटर 8.57 रुपये का घाटा हो रहा है । इसके बाद यह कदम उठाया गया है ।

milk price hike Kerala milk price hike Milma Milk Price Hike Milma to hike milk price by Rs 6
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें