Advertisment

Milk Boiling Tips: गैस पर गर्म करने पर उबल जाता है दूध, जानें इससे बचने के गजब के घरेलू किचन हैक्स

Milk BoilingTips: गैस पर गर्म करने पर उबल जाता है दूध, जानें इससे बचने के गजब के घरेलू हैक्स milk-boiling-tips-and-tricks-kitchen-hacks-utility-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Milk-Kittchen-Hacks

Milk-Kittchen-Hacks

Milk Boiling Tips Kitchen Hacks: अक्सर ऐसा होता है कि दूध या चाय उबालते समय ज़रा सी चूक हो जाए और झाग उठकर बर्तन से बाहर निकल आए। नतीजा – गैस स्टोव गंदा हो जाता है और सफाई का अतिरिक्त काम बढ़ जाता है। लेकिन अगर आप कुछ छोटे-छोटे उपाय अपना लें, तो इस समस्या से आसानी से बच सकते हैं।

publive-image

चलिए जानते हैं गैस पर उबलने रखे दूध को तुरंत उफनने से बचाने के कौन से तरीके हैं।

1. लकड़ी का चम्मच रखें ऊपर

[caption id="attachment_901010" align="alignnone" width="1536"]publive-image लकड़ी का चम्मच रखें ऊपर[/caption]

दूध उबालते समय बर्तन के ऊपर तिरछा करके लकड़ी का चम्मच या करछुल रख दें। झाग जैसे ही ऊपर आएगा, यह उससे टकराकर नीचे बैठ जाएगा। लकड़ी का चम्मच तापमान को संतुलित रखता है, जिससे दूध बिना परेशानी के उबल जाता है।

2. मोटा और भारी बर्तन चुनें

publive-image

पतले बर्तनों में दूध जल्दी गर्म होकर झाग बना लेता है और बाहर गिर जाता है। इसके बजाय भारी तले वाला बर्तन इस्तेमाल करें, जिसमें गर्माहट धीरे-धीरे फैले और दूध आराम से उबले।

3. धीमी या मध्यम आंच पर उबालें

अगर आप तेज आंच पर दूध या चाय रख देंगे तो यह तुरंत उफान पर आ जाएगा। बेहतर है कि इसे हमेशा धीमी या मध्यम आंच पर ही उबालें। बीच-बीच में चम्मच चलाते रहें ताकि न तो दूध जले और न ही झाग काबू से बाहर जाए।

4. बर्तन के किनारों पर घी या मक्खन लगाएं

[caption id="attachment_901016" align="alignnone" width="1536"]publive-image 4. बर्तन के किनारों पर घी या मक्खन लगाएं[/caption]

एक आसान घरेलू ट्रिक यह है कि दूध उबालने से पहले बर्तन के ऊपरी किनारों पर थोड़ा घी या मक्खन मल दें। झाग ऊपर चढ़कर जैसे ही उस हिस्से तक पहुंचेगा, वह फिसलकर नीचे चला जाएगा और दूध बाहर नहीं गिरेगा।

5. स्टील का चम्मच डालें

बर्तन के अंदर एक छोटा स्टील का चम्मच डालकर दूध या चाय उबालें। इससे आंच बराबरी से बंटती है और उबाल धीरे-धीरे आता है। झाग भी नियंत्रित रहता है।

6. हमेशा बड़ा बर्तन इस्तेमाल करें

अगर आपको ज्यादा मात्रा में दूध या चाय उबालनी हो, तो छोटे बर्तन की बजाय बड़ा बर्तन लें। छोटे बर्तन में झाग जल्दी भरकर बाहर फैल जाता है, जबकि बड़े बर्तन में जगह ज्यादा होती है और झाग आसानी से फैलकर बैठ जाता है।

7. डबल बॉयलर विधि

[caption id="attachment_901019" align="alignnone" width="1536"]publive-image 7. डबल बॉयलर विधि[/caption]

यह तरीका थोड़ा अलग है लेकिन बेहद कारगर। जैसे चॉकलेट पिघलाने के लिए डबल बॉयलर का इस्तेमाल होता है, वैसे ही दूध भी इस तरीके से उबाला जा सकता है। एक बड़े बर्तन में थोड़ा पानी गरम करें और उसके ऊपर दूध वाला बर्तन रख दें। धीरे-धीरे दूध उबलेगा और कभी भी बाहर नहीं गिरेगा।

 इन आसान और कारगर नुस्खों से दूध या चाय उबालना अब बिल्कुल झंझट-रहित हो जाएगा। आपकी रसोई साफ रहेगी और आपको बार-बार गैस पोंछने की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Banana Leaf Food Benefits: हाइजीन से हेल्थ तक…, केले के पत्ते पर खाना खाने के हैं जबरदस्त फायदे

Advertisment
hindi news utility Kitchen Hacks milk boiling tips and tricks
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें